Mumbai , 25 सितंबर . Bollywood Actor आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर Friday को जारी होगा. मेकर्स ने इसके कई वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी social media पर फैंस के साथ साझा की है.
मैडॉक के हॉरर सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी-लव स्टोरी है. इसे इसी दीपावली पर रिलीज किया जाएगा. इसके दो वीडियो मैडॉक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें से एक में दिल्ली का इंडिया गेट और दूसरे में सिग्नेचर ब्रिज दिखाई दे रहा है.
इन दोनों पर ही लाइट्स के जरिए एक संदेश लिखा गया है—थामा का ट्रेलर कल आएगा.
इन वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, “थामा धमाका करने के लिए तैयार है, जल्द ही खूनी खेल शुरू होगा. फिल्म का ट्रेलर कल जारी किया जाएगा. इस दीपावली, एक खूनी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में आ रही है.”
‘थामा’ की चर्चा काफी समय से है. मेकर्स ने Wednesday को इसका एक पोस्टर जारी किया है. इसके पोस्टर पर लिखा है, “ओ स्त्री परसो आ रही है.” फिल्म के नए पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है, बांद्रा किला (एम्फीथिएटर) में एक विशेष लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें…इस दीपावली, एक खूनी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में आ रही है.”
थामा का ट्रेलर कल एक भव्य समारोह में बांद्रा में लॉन्च किया जाएगा. इसके टिकट आते ही बुक हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है. फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे भी हैं.
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है.
इस फिल्म के अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ में भी दिखाई देंगे. इसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन को रिप्लेस किया है.
वहीं, रश्मिका मंदाना बहुत जल्द ‘कॉकटेल 2’ में दिखाई देंगी. इसमें शाहिद कपूर और कृति सैनन भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग इटली में चल रही है. इसकी कुछ तस्वीरें रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में साझा की थीं. इस फिल्म में वे पहली बार Bollywood स्टार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान सड़क हादसा, दो मजदूरों की मौत
पार्किंसन का छुपा कारण: Vitamin B12 और D की कमी से बिगड़ती हालत
एसएसबी ने बबुआन में तस्करी के 180 किलो गांजा किया जब्त
यूथ वनडे : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया
यमन के हूती समूह ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल, इजरायली सेना ने हवा में किया नष्ट