हैदराबाद, 29 सितंबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor अल्लू अर्जुन ने Monday को अपनी पत्नी के लिए खास संदेश इंस्टाग्राम पर साझा किया. Monday को उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी का जन्मदिन था, इस मौके पर Actor ने उन्हें बधाई देते हुए ‘क्यूटी’ कहा है.
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी टॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. Monday को अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक काले दिल वाले इमोजी के साथ “हैप्पी बर्थडे क्यूटी” लिखा.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें यह कपल काले रंग के मैचिंग कपड़े पहने विदेश में कहीं घूमते दिख रहे हैं. अल्लू अर्जुन की इस पोस्ट को स्नेहा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज सेक्शन में फिर से शेयर किया है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन पहली बार स्नेहा रेड्डी से अमेरिका में एक दोस्त की शादी में मिले थे और पहली नजर में ही अल्लू अर्जुन को उनसे प्यार हो गया था. अपने परिवारों के विरोध के बावजूद इस जोड़े ने 26 नवंबर 2010 को सगाई की. इसके कुछ समय बाद 6 मार्च 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. टॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक अल्लू और स्नेहा के दो बच्चे हैं—एक बेटा, अयान, और एक बेटी, अरहा.
इससे पहले एक पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने एटली को जन्मदिन की बधाई दी थी. टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और एटली की एक यादगार फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे निर्देशक एटली गारू को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आपकी जिंदगी खुशियों, प्यार और समृद्धि से हमेशा भरी रहे. आप पर ढेर सारी खुशियां बरसें. आपके द्वारा रचे जा रहे सिनेमा के जादू को देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.”
अल्लू अर्जुन और एटली बहुत जल्द एक फिल्म में साथ काम करते दिखाई देंगे. फिलहाल इस फिल्म को ‘एए22एक्सए6’ कहा जा रहा है. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवंस इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह Bollywood Actress दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
–
जेपी/एएस
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे, जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट व सिक्का
मप्रः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज वृद्धजनों को समर्पित होंगे अनेक कार्यक्रम
Philippines में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप, 31 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
6,6,6,6,6,6,6,6 के साथ वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया में तूफानी शतक! कंगारू गेंदबाजों के लिए बने काल