जिनेवा, 3 अक्टूबर . बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी ने Friday को जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग मुख्यालय के सामने ऐतिहासिक ‘ब्रोकन चेयर’ स्मारक के पास एक विरोध रैली और मानव श्रृंखला का आयोजन किया. यह प्रदर्शन मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम Government के तहत हो रहे हत्याओं, आतंकवाद और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने यूनुस शासन पर देश में व्यापक मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश और उसके नागरिकों को “फासीवादी यूनुस गिरोह” के कब्जे से मुक्त कराना आवश्यक है.
यह रैली स्विट्ज़रलैंड शाखा की अवामी लीग द्वारा आयोजित की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष जमादार नज़रुल इस्लाम ने की, जबकि संचालन महासचिव श्यामल खान ने किया.
रैली को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अवामी लीग की अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व Prime Minister शेख हसीना ने वर्चुअल भाषण दिया. इसके अलावा, अखिल यूरोपीय अवामी लीग के अध्यक्ष नज़रुल इस्लाम, यूरोप के विभिन्न देशों की अवामी लीग इकाइयों के नेता और स्विस अवामी लीग के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे.
रैली के समापन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रमुख को एक ज्ञापन सौंपा गया. आयोग के एक अधिकारी ने इस दस्तावेज़ को औपचारिक रूप से प्राप्त किया. प्रवासी बांग्लादेशियों की ओर से यह ज्ञापन अखिल यूरोपीय अवामी लीग के अध्यक्ष एम. नज़रुल इस्लाम, स्विट्ज़रलैंड अवामी लीग के अध्यक्ष जमादार नज़रुल इस्लाम और महासचिव श्यामल खान सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से सौंपा.
अवामी लीग ने बताया कि ज्ञापन में यूनुस गुट द्वारा बांग्लादेश में सत्ता पर अवैध कब्जे के बाद से किए जा रहे मानवता विरोधी अपराधों के दस्तावेजी सबूत शामिल थे, जिनमें अल्पसंख्यकों, अवामी लीग और उसके संबद्ध संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या, उनके घरों और व्यवसायों की लूट और कब्जे के मामले शामिल हैं.
–
डीएससी
You may also like
अक्टूबर के अंत तक दक्षिण कोरिया जाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप, चीन के साथ कर सकते हैं बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीआई टॉपर्स को किया सम्मानित, बिहार समेत युवाओं के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ
IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राहुल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
नवाबों के वंशजों को आज भी मिल रहा है एक से दस रुपये का वसीक़ा, पूरी कहानी जानिए
सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2% ब्याज के साथ बेटी का भविष्य सुरक्षित, PPF को दे रही टक्कर!