भिवानी, 21 अगस्त . हरियाणा के भिवानी जिले में 8 दिन पहले खेतों में मृत पाई गई 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा के मामले में State government ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. Thursday को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सीबीआई जल्द इस मामले की जांच शुरू करेगी.
हत्याकांड के तकरीबन 8 दिन बाद मनीषा का Thursday को उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. भिवानी और रोहतक के बाद Wednesday को दिल्ली के एम्स में उसका तीसरा पोस्टमार्टम किया गया था, क्योंकि परिवार और ग्रामीणों ने पिछले पोस्टमार्टम पर संदेह व्यक्त किया. कथित तौर पर मनीषा के गले पर कट का निशान था. दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का शव उसके गांव पहुंचा, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अंतिम संस्कार किया गया.
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारी जांच पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक स्तर पर हो रही थी, जिसमें समय लगता है. मनीषा के जहर खाने या किसी और की तरफ से खिलाने, सीसीटीवी व सुसाइड नोट से जुड़े सवालों पर डीजीपी ने कहा कि इन सभी तथ्यों की जांच सीबीआई करेगी, ऐसे में अब कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इन सभी विवरणों को सीबीआई पर छोड़ देना ही बेहतर है. जहां तक मेरा सवाल है, मैं इस मामले पर पारंपरिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन हाँ, यह आम तौर पर समझा जाता है कि अगर लड़ाई के कोई निशान नहीं हैं, तो यह आत्म-सेवन का संकेत है. नाखूनों पर किए गए डीएनए परीक्षण, जहां से डीएनए नमूने लिए गए और उनकी जांच की गई, लड़ाई के कोई निशान नहीं मिले. ये सभी बातें जांच के दौरान सामने आएंगी.”
मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई को दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने में विफल साबित हो रही है. हरियाणा देश में नागरिक सुरक्षा में अंतिम पायदान पर आता है, जिस भरोसे के साथ लोगों ने भाजपा को चुना था, नायब सैनी ने उस भरोसे को तोड़ा है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि जब लोग हिंसा और हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो इंटरनेट बंद कर दिया जाता है और लोगों की आवाज दबाई जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सरकार की यह विफलता है, जिसको छुपाने का वह प्रयास कर रहे हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं येˈˈ चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
आसमान का असली योद्धा: तेजस MK1A ने रचा भारत का गौरव
पंजाबी फिल्म जगत को लगा बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन
Jharkhand Weather: मौसम का बदला मिजाज, अगले 3 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगाˈˈ रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी