New Delhi, 6 अक्टूबर . दिल्ली विधानसभा में फांसी घर मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 4 नेताओं को नोटिस जारी किया है.
फांसी घर मामले में दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपChief Minister मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिड़लान को नोटिस जारी किया है. सभी नेताओं को 13 नवंबर को पेश होने का निर्देश जारी किया गया. हालांकि, सभी नेताओं की पेशी की टाइमिंग अलग-अलग है.
‘प्रिविलेज कमेटी’ के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की बैठक 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे विधायक लाउंज-I, विधानसभा परिसर, पुराना सचिवालय, दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें 9 अगस्त 2022 को दिल्ली विधानसभा परिसर में उद्घाटन किए गए ‘फांसी घर’ की प्रामाणिकता के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा.
प्रिविलेज कमेटी के चेयरपर्सन प्रद्युम्न सिंह राजपूत हैं. इस कमेटी में अभय कुमार वर्मा, अजय कुमार महावर, नीरज बसोया, राम सिंह नेताजी, रवि कांत, सतीश उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार और सूर्य प्रकाश खत्री सदस्य हैं.
–
डीकेपी/
You may also like

पोखरण से शिनजियांग तक... दुनिया में अब तक 2000 परमाणु टेस्ट, क्या किराना हिल्स है पाकिस्तान का अड्डा? यूं चुने जाते हैं सीक्रेट स्थल

AIIMS Vacancy 2025: बिना मेडिकल के भी एम्स में पा सकते हैं नौकरी, निकली ढेरों वैकेंसी, 10वीं पास को भी मौका

8 नवंबर का ऐतिहासिक दिन, जब तेंदुलकर-द्रविड़ के बीच हुई 331 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी की बोल्ड अदाओं ने फैंस को किया दीवाना, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

पिंपरी चिंचवड़ में दस्तावेज पंजीकरण में अनियमितताएं उजागर, 6 करोड़ की स्टांप ड्यूटी में छूट पर जांच शुरू




