Lucknow, 1 सितंबर . भाजपा नेता मोहसिन रजा ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास हाइड्रोजन बम है तो हमारे पास जनसेवा का बम है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा कांग्रेस पार्टी उठा रही है, जिसने देश में 50 साल का शासन वोट चोरी के माध्यम से ही चलाया है.
भाजपा नेता ने राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर दावा किया कि अब एटम बम नहीं, हाइड्रोजन बम आ रहा है. पूरे देश को वोट चोरी की सच्चाई पता लगने वाली है. बिहार का नारा देश में फैल चुका है. भाजपा नेता मोहसिन रजा ने जवाब देते हुए कहा कि वोट चोरी का मतलब कांग्रेस से बेहतर कौन समझ सकता है. कांग्रेस ने 50 साल सरकार वोट चोरी करके चलाई है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उनके पास हाइड्रोजन बम है, तो हमारे पास जनसेवा का बम है. Prime Minister मोदी के विकास कार्यों पर देश की जनता ने तीसरी बार मुहर लगाई. एनडीए सरकार में चारों तरफ विकास हो रहा है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश की जनता जानती है कि कैसे बूथों को लूटा जाता था. वर्तमान में जब कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम का रोना रोती है और इससे भी पेट नहीं भरता है तो चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाया जाता है. जनता ने इसलिए सड़क पर ला खड़ा दिया है और ये लोग यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा का कोई असर नहीं होने वाला है.
एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. आतंकवाद के खिलाफ सख्त प्रहार किया जा रहा है.
वोटर अधिकार यात्रा में विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ये साइबेरियन पक्षी हैं. जब चुनाव आता है तो दाना चुगने के लिए आते हैं. हमारी सरकार देशहित और राष्ट्रहित के लिए काम कर रही है. भाजपा भारत के लिए समर्पित है और देशहित के लिए काम कर रही है. इसलिए हम जनता की पसंद हैं.
भाजपा नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने 50 साल भाजपा की सरकार चलाने की बात कही थी. भाजपा नेता ने कहा कि वह जनसेवा के दम पर सरकार चलाएंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Realme के इन स्मार्टफोन्स ने 2025 में मचाई धूम, देखें लिस्ट!
अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर
Rajasthan: स्मार्ट मीटर योजना पर कांग्रेस का सदन में हंगामा, ऊर्जा मंत्री ने कहा- योजना की शुरूआत कांग्रेस सरकार में हुई
Symptoms of hypertension: ब्लड प्रेशर बढ़ने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव; देर होने से पहले जान लें खतरे
Apple iPhone 17 Series: जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें