New Delhi, 5 सितंबर . रोहिणी जिले के थाना नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने एक जघन्य ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 नाबालिग को पकड़ा गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आरोपियों के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
दरअसल, 25 अगस्त 2025 को सुबह करीब 4:41 बजे थाना नॉर्थ रोहिणी को पीसीआर कॉल मिली कि सेक्टर 7/8 डिवाइडिंग रोड पर एक किशोर घायल अवस्था में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की पहचान काव्यन (15) के रूप में की, जिसे डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान काव्यन की मौत हो गई. इस मामले में First Information Report दर्ज कर हत्या की धारा जोड़ दी गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर दलजीत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें कई अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया.
पुलिस टीम ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 15 किलोमीटर क्षेत्र तक सुराग तलाशे. जांच में एक काली मोटरसाइकिल संदिग्ध पाई गई, जिसका नंबर आंशिक रूप से मिल पाया. तकनीकी विश्लेषण व छानबीन के बाद वाहन का पता चला, जो आयुष नामक युवक के नाम पर पंजीकृत थी. उसे नारायणा बस डिपो से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने वारदात में मोटरसाइकिल इस्तेमाल होने की बात कबूल की.
इसके बाद पुलिस की टीम बिहार के सुपौल, दरभंगा पहुंची और तकनीकी निगरानी व खुफिया जानकारी के आधार पर 4 आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से 2 नाबालिग निकले. पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना की रात एक बर्थडे पार्टी से लौटते समय आरोपियों ने सेक्टर 7/8 रोड पर काव्यन से टकराव कर दिया. विवाद के दौरान नाबालिग आरोपी ने पहले से लाया हुआ चाकू काव्यन की गर्दन में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच में सामने आया कि 24/25 अगस्त की रात को होटल में जन्मदिन की पार्टी के बाद आरोपी स्नैक्स लेने निकले थे. रास्ते में पीड़ित से विवाद हुआ और झगड़े के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया. घटना के बाद आरोपी कपड़े बदलकर बिहार भाग गए थे.
पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.
–
पीएसके
You may also like
ओडिशा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, 5 साथियों ने ही गला घोंटकर मार डाला, पानी की टंकी में फेंका शव
खून और जोड़ों` में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
बेलसंड विधान सभाः रघुवंश बाबू ने रोका था रामानंद बाबू के जीत का पहिया, 3 बार जीते और कानून मंत्री बने थे रामानंद बाबू
100 साल पहले` हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
आज का मीन राशिफल, 8 सितंबर 2028 : आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा, सुख-शांति बनी रहेगी