हुगली, 14 मई . बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की बुधवार को पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है. पूर्णम कुमार की भारत में वापसी से देशभर में खुशी का माहौल है. जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है. वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे.
रजनी ने बताया कि 23 दिन बाद पति से बात करने के दौरान वे भावुक हो गईं और उन्हें भावुक देखकर पति भी भावुक हुए. पति की वतन वापसी पर रजनी ने कहा, “यह सभी के योगदान से संभव हो पाया है. मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी काफी सपोर्ट किया है. वीडियो कॉल पर 23 दिन बाद पति से बात करने पर आज बहुत खुशी हो रही है. पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. उनकी वतन वापसी पर परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई है. अब वह घर आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.”
रजनी ने बताया कि भारत-पाक के तनाव के बीच हम लोग काफी डरे हुए थे कि अब क्या होगा. लेकिन, भारत सरकार के सहयोग से मेरे पति वतन लौटे हैं.”
जवान पूर्णम कुमार के पिता भोला नाथ शॉ ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा बेटा भारत लौटा है. मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री और राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं. हम लोगों ने 23 दिन कैसे गुजारे हैं, इसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. बेटे की वापसी के लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया. आखिरकार हमारा संघर्ष काम आया है और आज मेरा बेटा भारत की जमीन पर पहुंचा. वह घर आएगा तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. मेरा बेटा भारत माता का सपूत है और वह आगे भी भारत माता की रक्षा के लिए तैनात होगा.”
पहलगाम आतंकी हमले पर जवान के पिता ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. हमारे निर्दोष लोगों को आतंकियों ने मार डाला. मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहता हूं कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, जिससे हमारे देश में सभी नागरिक प्रेमपूर्वक रह सकें.
बता दें कि देश में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है और देशवासी सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. भारतीय जवान की वतन वापसी होने से देशवासियों की खुशी इस वक्त दोगुनी हो गई है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
ब्रिटेन में ग्रेजुएशन के बाद 2 साल जॉब नहीं कर पाएंगे स्टूडेंट्स, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
आईपीएल से दक्षिण अफ्रीकी धुरंधरों की शीघ्र विदाई? सीएसए ने बताई अंतिम तिथि
कोहली के बाद नंबर 4 का संकट: कुंबले ने बताया कौन है उनका पसंदीदा विकल्प
गाजीपुर में सब्जी विक्रेता के खाते में 172 करोड़ का रहस्य
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा