Bengaluru, 23 सितंबर . ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस आईसीसी महिला विश्व कप टीम से बाहर हो गई हैं. ग्रेस हैरिस को पिंडली में चोट के बाद टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. उनके स्थान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हीदर ग्राहम को टीम में शामिल किया.
ग्रेस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पहली बार वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में India के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली. हैरिस को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में चुना गया. दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान ग्रेस हैरिस की पिंडली में खिंचाव आ गया. हैरिस मार्च 2024 के बाद पहली बार वनडे मैच में उतरी थीं.
ग्रेस हैरिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 12 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 54 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 577 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी हासिल किए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले अपने एकमात्र अभ्यास मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जबकि हैरिस स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वदेश लौटेंगी. यूपी वॉरियर्स की यह ऑलराउंडर 9 नवंबर से शुरू होने वाले 2025-26 सीजन के लिए महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय Bengaluru में है.
महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 अक्टूबर को India से भिड़ेगी.
आईसीसी महिला विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.
–
आरएसजी
You may also like
बीवी तो बीवी सास भी करती` थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
एमपी ट्रांसको ने प्रदेश के 412 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापित
Chor bazzar: इस शहर में हैं` देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी` को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम` पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर