New Delhi, 26 सितंबर . Pakistan ने 25 सितंबर को Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. इस जीत के साथ ही Pakistan ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली. Pakistan पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है. वहीं, एशिया कप कप इतिहास का यह पहला मौका है, जब फाइनल India और Pakistan के बीच खेला जाएगा.
Pakistan एशिया कप के 7वें संस्करण (2000) में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में Pakistan श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी. दूसरी बार Pakistan 2012 में खेले गए 11वें संस्करण में फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में Pakistan फाइनल में बांग्लादेश को ही हराकर चैंपियन रही थी.
2014 में भी Pakistan एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश में खेले गए 12वें संस्करण में Pakistan को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद Pakistan Dubai में 2022 में खेले गए 15वें संस्करण में फाइनल में पहुंची थी. टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस एडिशन में Pakistan को श्रीलंका ने हराया था.
इस तरह पिछले 4 फाइनल में Pakistan 2 बार विजयी रही है, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2 खिताब के साथ Pakistan एशिया कप की तीसरी सफल टीम है. छह बार चैंपियन रही श्रीलंका दूसरी और 8 खिताब के साथ India सफलतम टीम है.
1984 से शुरु एशिया कप 2014 तक सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला गया. 2016 से इसे टी20 फॉर्मेट में भी खेला जाने लगा. मौजूदा संस्करण भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. आईसीसी विश्व कप के फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का फॉर्मेट निर्धारित होता है. 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप है. इसलिए 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार एशिया कप खेला जा रहा है.
–
पीएके
You may also like
जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न, दूसरे मास्टर्स गेम्स 5 से 9 नवम्बर तक जम्मू में होंगे आयोजित
प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, 62000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'
Eldeco ला रही है 1000 करोड़ रुपये का IPO, जानें पूरा प्लान और निवेशकों के लिए क्या है मौका