Ahmedabad, 24 सितंबर . अदाणी ग्रुप की कंपनियों का ईबीआईटीडीए (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले होने वाली आय) वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 89,806 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 57,205 करोड़ रुपए था, यह सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) और 57 प्रतिशत या 32,601 करोड़ रुपए की शुद्ध वृद्धि को दिखाता है. यह जानकारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की ओर से दी गई.
साथ ही, गौतम अदाणी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बावजूद हमारी मजबूती का सबसे सच्चा सबूत शब्दों में नहीं, बल्कि हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट होता है.
अदाणी ग्रुप का ग्रॉस ब्लॉक बढ़कर वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 6,09,133 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 4,12,318 करोड़ रुपए था.
अरबपति कारोबारी ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, “यह लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश है, जो केवल दो वर्षों में 48 प्रतिशत बढ़ा है. साथ ही, हमने परिवर्तनकारी परियोजनाएं डिलीवर की हैं, जिन्होंने India के इन्फ्रास्ट्रक्चर के परिदृश्य को नया रूप दिया और इससे देश की वैश्विक स्थिति भी मजबूत हुई है.”
ग्रुप ने कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ-साथ विझिनजाम में India का पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट चालू किया और 6 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता जोड़ी है, जिसमें दुनिया के सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन नवीकरणीय संयंत्र खावड़ा में विकसित की जा रही क्षमता भी शामिल है.
ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े कॉपर स्मेल्टर और मेटललुरजीकल कॉम्प्लेक्स को चालू किया है और India एवं विदेशों में 7,000 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों और 4 गीगावाट नई तापीय क्षमता के साथ अपने ऊर्जा नेटवर्क का विस्तार किया है.
गौतम अदाणी ने कहा, “जिसका उद्देश्य हमें नुकसान पहुंचाना था, वह हमारी नींव को मजबूत करके, हमारी महत्वाकांक्षाओं को तेज करके और India के भविष्य के लिए पैमाने, गति और मजबूत के साथ निर्माण करने की हमारी जिम्मेदारी की पुष्टि करके एक निर्णायक मोड़ बन गया है.”
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा, “हालांकि, जब यह तूफान तेजी से फैल रहा था, तब भी मैं हमारे निवेशकों, ऋणदाताओं, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों के लिए पैदा हुई चिंता से पूरी तरह वाकिफ था. आपके भरोसे ने हमें स्थिर रखा, आपके धैर्य ने हमें संभाला और आपके विश्वास ने हमें हिम्मत दी. इस असाधारण समर्थन के लिए, मैं तहे दिल से आभारी हूं.”
नए आत्मविश्वास और कृतज्ञता के साथ, गौतम अदाणी ने कहा, “मैं साथ मिलकर अदाणी ग्रुप की ग्रोथ के अगले और बेहतरीन अध्याय लिखने और India की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य बनाने के लिए तत्पर हूं.”
–
एबीएस/
You may also like
IMD की चेतावनी: 50 KM की रफ्तार से तूफान, इन राज्यों में होगी बारिश!
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ट्रेन टिकट, UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग के नियम, जानें आप पर क्या असर होगा
बस में सफर करने पहुंचे डिप्टी सीएम बैरवा! रोडवेज कंडक्टर पहले नहीं पहचान पाया, पता चलने पर रह गया हक्का-बक्का
अकेले में बैठा था कपल, पीछे` से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
CM भजनलाल शर्मा का प्रवासी राजस्थानियों से संवाद – “हम बदलाव के लिए जाने जाते हैं, इंतज़ार के लिए नहीं”