New Delhi, 28 सितंबर . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने करूर भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में हम मृतकों के परिवार के साथ खड़े हैं.
सीपीआई महासचिव डी. राजा ने से बातचीत में कहा, “यह एक दुखद घटना है और मेरी पार्टी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करती है, जो तमिलनाडु के करूर में टीवीके की रैली में हुई. तमिलनाडु के डीजीपी ने बताया कि नेता के देर से पहुंचने, लोगों की भारी भीड़ और पानी और अन्य जरूरी चीजें न मिलने की वजह से यह दुखद भगदड़ हुई, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. Chief Minister ने जांच के आदेश दिए हैं और हमें उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.”
डी. राजा ने कहा, “Chief Minister एमके स्टालिन हादसे की जानकारी मिलने के बाद देर रात करूर पहुंचे और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की. वे सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने मारे गए लोगों, घायलों और अस्पताल में भर्ती लोगों को आर्थिक मदद की घोषणा की है. उन्होंने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद देने का आदेश दिया है.”
उन्होंने जोर दिया कि जांच जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि तथ्य सामने आएं और सभी Political दलों के लिए यह हादसा एक सबक बने.
डी. राजा ने कहा, “हम तमिलनाडु के Chief Minister की चिंताओं से सहमत हैं. तमिलनाडु के Chief Minister स्टालिन ने एक सदस्यीय जांच समिति की भी घोषणा की है. हम चाहते हैं कि जांच जल्द से जल्द हो और सच्चाई सामने आए, ताकि आने वाले दिनों में कुछ सुधार किए जा सकें और यह सभी Political दलों के लिए भी सबक हो.”
राजा ने जोर देकर कहा कि लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता.
–
एफएम/
You may also like
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!
LPG Price: महानवमी के दिन महंगा हो गया LPG का सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या हो गया इसका दाम
हिंदी फिल्मों का 2025 में बॉक्स ऑफिस पर राज, साउथ को पीछे छोड़ा