नीमच, 18 अगस्त . केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) को मध्य प्रदेश के नीमच में बड़ी सफलता मिली. सीबीएन की टीम ने एम्बुलेंस की आड़ में ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया और मेफेड्रोन बरामद किया. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए.
घटना नीमच-रतलाम बाईपास रोड की है, जहां सूचना के आधार पर सीबीएन टीम ने कार्रवाई की. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक एम्बुलेंस से 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन (एक साइकोट्रॉपिक पदार्थ) जब्त किया है. इस एम्बुलेंस में राजस्थान का नंबर प्लेट था, जिसमें मरीज के नाम पर ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी.
तस्करों ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक मरीज को टीबी से पीड़ित बताया. जांच में सामने आया कि मरीज की हालत इतनी गंभीर नहीं थी कि उसे एम्बुलेंस से ले जाया जाए और न ही कोई परिजन उसके साथ था, जिससे अधिकारियों को शक हो गया. आरोपियों ने पूछताछ में मेफेड्रोन की तस्करी की बात स्वीकार कर ली.
जांच में पता चला कि यह मादक पदार्थ मंदसौर क्षेत्र से गुजरात ले जाया जा रहा था. सीबीएन की तीन टीमों ने एमआईटी चौराहा, मंदसौर के पास एम्बुलेंस को रोका.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एम्बुलेंस और बरामद मेफेड्रोन को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 42, 8/22(सी) और 60(3) के तहत जब्त कर लिया. इस मामले में टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीएन की टीम मामले की जांच कर रही है.
–
डीकेपी/
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप