दक्षिण 24 परगना, 23 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के हारवुड पॉइंट कोस्टल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर चंदननगर में Wednesday को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक स्थानीय मंदिर के भीतर काली माता की मूर्ति खंडित मिली. इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. Police ने मूर्ति खंडित करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
काली माता की मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए और राष्ट्रीय राजमार्ग-117 को जाम कर दिया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने खंडित मूर्ति को सड़क के बीचों-बीच रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई. सूचना मिलते ही Police और प्रशासन मौके पर पहुंचे.
एनएच-117 के जाम होने से कई एम्बुलेंस सहित आवश्यक सेवा वाहन भी जाम में फंसे रहे. देखते ही देखते एनएच पर लंबा जाम लग गया.
Police अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को बार-बार हाइवे से हटाने के लिए कहा, लेकिन भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया. जिसके बाद Police ने बल का प्रयोग कर भीड़ को हटाया और खंडित मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
सुंदरबन के Police अधीक्षक कोटेश्वर राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हारवुड पॉइंट कोस्टल Police ने तोड़फोड़ के सिलसिले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी इलाके के निवासी नारायण हलदर को गिरफ्तार किया है.
Police अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी हलदर ने स्वीकार किया कि उसने अत्यधिक शराब के नशे में मूर्ति को खंडित किया था. Police इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में और लोग शामिल थे या नहीं. इसके लिए cctv फुटेज की गहन जांच की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि Police प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का कोई Political संबंध नहीं है. एसपी कोटेश्वर राव ने जनता से अपील की है कि वे social media पर इस मामले को लेकर गलत जानकारी या अफवाहें न फैलाएं, क्योंकि कुछ लोग निजी लाभ के लिए इस मुद्दे का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. Police मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
–
एसएके/पीएसके
You may also like
सिरसा: अफीम तस्करी के आरोप में अंतरराज्यीय नशा तस्कर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
नगरोटा बगवां में दो युवक 110 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
साउथ कोरिया में ट्रंप के दौरे से पहले हरकत में आया उत्तर कोरिया, दो हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण
पीएम मोदी का युवाओं से संवाद, कहा- 'रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार'
सिंधिया ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, पूंजीगत निवेश की प्राथमिकताओं पर हुई विस्तृत चर्चा