देवरिया, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government के मंत्री संजय निषाद ने देवरिया दौरे के दौरान धर्मांतरण के मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ती चिंता का विषय हैं, खासकर झुग्गी-झोपड़ी और गरीब तबके में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने इसे एक गंभीर अपराध करार देते हुए कहा कि ऐसे कृत्य समाज और देश के लिए बेहद खतरनाक और अस्वीकार्य हैं.
मंत्री संजय निषाद ने कहा, “धर्मांतरण का खेल गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर खेला जा रहा है. ऐसे लोग जो धर्म के नाम पर झूठ, भ्रम और लालच देकर लोगों का धर्म बदलवा रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि धर्म का प्रचार करना गलत नहीं है, लेकिन किसी को बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना पूरी तरह अपराध है. उन्होंने मांग की कि इस पर कड़े कानून बनाए जाने चाहिए, जैसा कि Rajasthan Government ने किया है.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त सजा होनी चाहिए, यहां तक कि फांसी की सजा भी होनी चाहिए, ताकि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.
मंत्री ने अपने बयान में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि योगी Government में कोई भी अपराधी कानून से ऊपर नहीं है.
उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा या प्रभावशाली क्यों न हो, योगी Government में किसी को छूट नहीं दी जाएगी. जो भी कानून तोड़ेगा, उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.”
गोरखपुर में हाल ही में हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिसने भी अपराध किया है, वह सजा पाएगा. कानून सबके लिए बराबर है. चाहे आरोपी कोई भी हो, योगी Government में अपराधियों की जगह सिर्फ जेल है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Video: बार में घुसी 8 भेड़ें, करने लगी चारों तरफ की निगरानी, मजेदार वीडियो वायरल
चमोली आपदा : बादल फटने से 10 लोग लापता, सीएम धामी ने दिए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
गंभीर बीमारी के शिकार हैं` सलमान खान मौत के डर से 2900 करोड़ संपत्ति का किया बंटवारा
बच्चों के गले में डालें` चांदी के सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
India-Pakistan Relations : सऊदी अरब और पाकिस्तान की दोस्ती में नया मोड़, भारत की पैनी नजर