मोतिहारी, 20 सितंबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हुए व्यापारी अमोद कुमार हत्याकांड में Police ने बड़ा खुलासा किया है. यह घटना चिरैया थाना क्षेत्र की है.
Police ने Saturday को दावा किया कि अमोद को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा. पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर इस हत्याकांड की योजना बनाई और फिर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में Police ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी विकास और शूटर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
सिकरहना के Police उपाधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि अमोद कुमार की हत्या की घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जांच के क्रम में मृतक की पत्नी के विकास कुमार के साथ संबंध की भनक Police को लग गई. Police ने तत्काल छतौनी इलाके के किराए के मकान में रह रहे विकास कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
Police ने जब अमोद की पत्नी के मोबाइल डेटा की पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. कॉल डिटेल से इस बात को और बल मिल गया कि मृतक की पत्नी सुरभीता का विकास से गहरा रिश्ता था. बताया गया कि अमोद को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी और वह अक्सर पत्नी और विकास दोनों को धमकी देता था और इसका विरोध करता था. इन दोनों ने अमोद को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
इसके बाद विकास ने अन्य दोस्तों की मदद से अमोद की हत्या करने की जिम्मेदारी सीतामढ़ी के शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को दी. Police का दावा है कि मात्र 32 हजार रुपए में यह सौदा हुआ, जिसमें से 30 हजार रुपए सुरभीता ने ही दिए. बताया गया कि इसके बाद रंजन ने अमोद की गोली मारकर हत्या कर दी. Police के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने Police को भरमाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
Police उपाधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि छानबीन के दौरान Police ने हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल, कट्टा, मोबाइल, बाइक, नकदी समेत कई जरूरी सबूत बरामद किए हैं.
–
एमएनपी/
You may also like
पेशाब करते वक्त जलन से` हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम
एनेस्थीसिया देकर मरीज को छोड़` दिया बेहोश, नर्स के साथ ये क्या करने लगा सर्जन? पत्नी ने खोल दिए राज
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
भंडारे में दाल बनाने के लिए हुआ JCB का इस्तेमाल, वायरल वीडियो देख लोग बोले- नहीं देखा ऐसा नजारा,
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,