Mumbai , 26 अक्टूबर . सोना और चांदी की कीमतों में इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली है और दाम करीब 22,000 रुपए कम हो गए हैं.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,29,584 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 1,21,518 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 8,066 रुपए की कमी को दिखाता है.
22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 1,11,310 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,18,699 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 97,188 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 91,139 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 22,197 रुपए कम होकर 1,47,033 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,69,230 रुपए प्रति किलो थी.
सोने और चांदी की कीमतों में कमी की एक वजह वैश्विक स्तर पर तनाव कम होना. हमास और इजरायल युद्ध की समाप्ति ने इसमें और इजाफा किया है.
वहीं, दूसरी तरफ वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की बढ़ी हुई आपूर्ति ने भी कीमती धातुओं की कीमतों पर दबाव बनाने का काम किया है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है और उच्चतम स्तरों से मुनाफावसूली हो रही है. इस हफ्ते कीमतों में 3.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी Government के शटडाउन और व्यापार वार्ता के कारण सेंटीमेंट सर्तक बना हुआ है. आने वाले समय में सोने की कीमतें 1,18,000 रुपए से 1,25,500 रुपए की रेंज में रह सकती हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. सोना की कीमत कम होकर 4,137 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत कम होकर 48.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
–
एबीएस/
You may also like

बाढ़ के दौरान तस्करों ने पाकिस्तानी रेंजरों की चौकियों से पंजाब में भेजे थे ड्रोन, ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की कोशिश

LLB वालों को मिलेगी ₹1.60 लाख तक सैलरी, पावरग्रिड दे रहा बढिया जॉब, देखें नोटिफिकेशन

जय भानुशाली और माही विज का 15 साल बाद हो रहा तलाक? पेपर्स पर कर दिए साइन और बच्चों की कस्टडी का भी हुआ फैसला!

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी, क्या करती हैं? पति का बिहार की राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक

महंगी होने जा रही पार्किंग? एमसीडी की इस डिमांड ने बढ़ाई गाड़ी वालों की टेंशन




