Next Story
Newszop

हरियाणा : बंगाल की घटना से आक्रोशित चरखी दादरी के हिंदू संगठनों ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा

Send Push

चरखी दादरी, 21 अप्रैल . हरियाणा के चरखी दादरी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा और डीसी कार्यालय में सौंपा.

इस दौरान, हिंदू संगठनों ने चरखी-दादरी की सड़कों पर उतरकर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध मार्च निकाला. साथ ही, ममता बनर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को चरखी दादरी के रोज गार्डन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट हुए. उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा और प्रदर्शन करते हुए दादरी के बाजारों से होकर परशुराम चौक पहुंचे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.

विहिप की प्रधान रोशनी देवी और बजरंग दल के संयोजक अमित गोपालवास की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बंगाल हिंसा की जांच एनआईए से करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई.

रोशनी देवी ने मीडिया को बताया कि आज का आयोजन पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध है. सभी राज्यों में बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. यहां से लगभग 500 परिवार पलायन कर चुके हैं. पश्चिम बंगाल में एक सैनिक के घर पर हमला किया गया है. इससे साफ होता है कि यह केवल हिंदुओं से नहीं, राष्ट्र से नफरत है.

अमित गोपालवास ने मीडिया से कहा, “हमने सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम डीसी कार्यालय को खून से लिखकर ज्ञापन सौंपा है. हम चाहते हैं कि बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार जल्द से जल्द बंद हो. हम राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें.”

एफजेड/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now