आइजोल, 12 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi 13 सितंबर को मिजोरम के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे के बारे में मिजोरम के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने पूर्वोत्तर के लिए कहा था कि भारत केवल ‘लुक ईस्ट’ नीति का पालन नहीं कर रहा, बल्कि ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर काम कर रहा है.
राज्यपाल जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने से बातचीत में कहा, “2014 में Prime Minister ने पूर्वोत्तर के लिए कहा था कि भारत केवल ‘लुक ईस्ट’ नीति का पालन नहीं कर रहा, बल्कि ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के देशों के साथ मजबूत संबंध बनाना है. इसके लिए क्षेत्र का विकास और बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी है. इसी के मद्देनजर मिजोरम के विकास पर फोकस किया जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी का उद्देश्य था कि हर राजधानी में ट्रेन पहुंचे. इसी कड़ी में मणिपुर में काम चल रहा है, मिजोरम में ट्रेन सेवा पहुंच गई है और नागालैंड में भी विस्तार किया जा रहा है. इसके अलावा, सिक्किम में भी ट्रेन सेवा को लेकर काम जोरों पर चल रहा है.”
वीके सिंह ने रेलवे के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रेलवे विकास का प्रमुख आधार है. कहीं भी विकास तभी शुरू होता है, जब रेल कनेक्टिविटी स्थापित हो जाती है. यह कम लागत पर अधिक माल परिवहन की सुविधा देता है. पहले जलमार्ग, फिर रेल और उसके बाद हवाई परिवहन आता है, लेकिन रेलवे के आगमन से जनता को एक मजबूत कनेक्शन मिलता है, जिससे लोग और सामान कुशलतापूर्वक आवागमन कर सकते हैं और सच्चे अर्थों में जुड़ाव की भावना पैदा होती है.”
मिजोरम और New Delhi के बीच शुरू होने वाली ट्रेन सेवा के बारे में वीके सिंह ने कहा, “मैंने पूर्वोत्तर में काफी समय बिताया है. 1971 में जब मैं पहली बार यहां आया था, तो दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचने में साढ़े तीन दिन लगते थे. आज आइजोल से दिल्ली तक का सफर मात्र 40 घंटों में पूरा हो जाएगा. यह प्रगति पूर्वोत्तर के लिए गेम-चेंजर है.”
–
एफएम/
You may also like
झज्जर : बूंदाबांदी की परवाह के बिना हजारों ने पाया उपचारित खीर का प्रसाद
भोपाल के दवा बाजार में औषधि प्रशासन का छापा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बॉटल्स जब्त
जसप्रीत बुमराह की तुलाना रोजर फेडरर से, वर्कलोड की बहस के बीच पूर्व साथी ने यूं किया बचाव
AFG vs BAN: रहमत शाह बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास,अफगानिस्तान का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
बाजार में मिलने वाली ये चीज भर` देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन