Next Story
Newszop

राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जगह जनजीवन प्रभावित

Send Push

जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में मानसून सक्रिय रहने के कारण मौसम विभाग, जयपुर ने गुरुवार को राज्य के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर सहित दौसा, सवाई माधोपुर और अन्य कई जिलों में तेज बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात को देखते हुए दौसा जिले में प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी.

जयपुर में बुधवार को दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को ठहराकर रख दिया. पुराने इलाकों जैसे हवामहल, चांदी की टकसाल और सुभाष चौक में घरों में पानी भर गया. वहीं, पॉश कॉलोनियों मालवीय नगर, टोंक रोड, नारायण सिंह सर्किल और सी-स्कीम में लोग घंटों तक जलजमाव से जूझते रहे. जवाहर नगर और राजा पार्क क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई.

झुंझुनूं में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई. कोटा में लैंडस्लाइड के कारण रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ और कई घंटों तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा. दौसा में बारिश के बीच पुलिस वैन और ट्रक की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. सीकर के रामगढ़-शेखावाटी में 54 मिमी और नीमकाथाना में 30 मिमी, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72 मिमी, नागौर के खींवसर में 41 मिमी और पाली के देसूरी में 38 मिमी पानी बरसा. भरतपुर के नगर में 55 मिमी, रूपवास में 54 मिमी और भुसावर में 25 मिमी बारिश हुई. बूंदी के हिंडौली में 70 मिमी, भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में 58 मिमी और चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-West Bengal की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर (WML) में बदल गया है. इसके अगले 24 घंटों में उड़ीसा और मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके चलते आज से ही Rajasthan में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. आगामी 3-4 दिनों में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में मध्यम से भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में 5 सितंबर से बारिश का दौर तेज होगा और 5 से 7 सितंबर के बीच जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है.

Loving Newspoint? Download the app now