कोलकाता, 28 अक्टूबर . पिछले दिनों जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में एक हमले में घायल हुए BJP MP खगेन मुर्मू आगे के इलाज के लिए Tuesday को एम्स दिल्ली के लिए रवाना हुए.
मालदा उत्तर से सांसद दृष्टिबाधित और बोलने में कठिनाई से जूझ रहे हैं. उनकी पत्नी मंजू मुर्मू ने आरोप लगाया कि उनके पति की यह हालत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों द्वारा किए गए हमले का नतीजा है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना के लिए न्याय की मांग को लेकर Prime Minister और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगी.
दंपति Tuesday दोपहर करीब 3 बजे मालदा टाउन स्टेशन से अगरतला-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए.
रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में खगेन मुर्मू ने कहा कि मेरे लिए बात करना मुश्किल हो रहा है. मुझे अभी भी तरल पदार्थ लेना पड़ रहा है और मुझे साफ दिखाई नहीं दे रहा है, खासकर मेरी बाईं आंख से. मैं बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स जा रहा हूं.
उनकी पत्नी मंजू ने कहा कि परिवार को अभी तक इस हमले के लिए न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है. मैं दिल्ली जाकर Prime Minister और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर तृणमूल समर्थित गुंडों द्वारा किए गए हमले के लिए न्याय की मांग करूंगी. मैं राज्य के Chief Minister के खिलाफ भी शिकायत करूंगी.
उन्होंने आगे बताया कि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है. मंजू ने कहा कि उनकी नजर धुंधली हो गई है, उनके आठ दांत ढीले हो गए हैं, जिनमें से कुछ टूट गए हैं. उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी है.
इस महीने की शुरुआत में हुए हमले के बाद से मुर्मू का उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटने गए मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया.
कथित तौर पर लोगों की भीड़ ने भाजपा नेताओं पर पत्थर, लाठियां और जूते फेंके. भीड़ ने पास की एक नदी से पत्थर उठाए और मुर्मू के वाहन पर फेंके. सांसद के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, और घोष के साथ अस्पताल ले जाने से पहले उनका बहुत खून बह गया.
इस घटना की Prime Minister Narendra Modi समेत भाजपा नेताओं ने निंदा की. हालांकि Chief Minister ममता बनर्जी ने बाद में घायल सांसद से अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. Police ने हमले के सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य




