जबलपुर, 2 नवंबर . जबलपुर की पावन धरती, जहां महंत स्वामी महाराज का जन्म हुआ था, वहां बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा 3 से 7 नवंबर 2025 तक ‘जीवन उत्कर्ष महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन न केवल जबलपुर बल्कि सम्पूर्ण मध्य India के लिए एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है.
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन है, जिसने विश्वभर के 55 देशों में 1,800 मंदिरों, 80,000 स्वयंसेवकों, और प्रतिवर्ष 15 मिलियन मानवसेवा घंटों के माध्यम से संस्कृति, सेवा और सदाचार के संदेश को फैलाया है.
अक्षरधाम, जिसकी विश्वप्रसिद्ध विरासत दिल्ली, गांधीनगर, लंदन, अबू धाबी जैसे देशों में देखी जा सकती है, उसी संस्था की प्रेरणा और मार्गदर्शन का जीवंत प्रतीक है. इसी बीएपीएस संस्था और अक्षरधाम के अधिष्ठाता महंत स्वामी महाराज की दिव्य प्रेरणा से यह महोत्सव जबलपुर में संस्कृति, सेवा और अध्यात्म का संगम बनने जा रहा है.
यह आयोजन होटल विजन महल, मंडला रोड, तिलहरी में प्रतिदिन शाम 6 बजे आरंभ होगा. इसमें प्रेरक प्रवचन, भक्ति संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक अनुभूति का सुअवसर मिलेगा. इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत, एमपी सीएम मोहन यादव, लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह, टीवी Actor दिलीप जोशी और जबलपुर एवं आसपास के विविध आश्रमों के संत-महंतगण शामिल होंगे.
महंत स्वामी महाराज की जन्मभूमि पर प्रथम भव्य बीएपीएस महोत्सव होगा. संस्कार, सेवा और सदाचार पर केंद्रित प्रेरक सभाएं होंगी. हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. ‘जीवन उत्कर्ष’ विषय पर संतों का दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है जो बीएपीएस और अक्षरधाम की वैश्विक दृष्टि को जबलपुर की संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ते हुए समस्त समाज को ‘जीवन उत्कर्ष’ की ओर प्रेरित करेगा.
–
डीकेपी/
You may also like

महाराष्ट्र में बैंक की 70% जॉब्स लोकल के लिए रिजर्व, चुनावों से पहले फडणवीस सरकार का 'मास्टरस्ट्रोक', जानें पूरा आदेश

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, दम घोंटू हवा से हालात गंभीर, विजिबिलिटी हुई कम

सेहतमंद रहना है तो जानें बादाम खाने का वैज्ञानिक तरीका

Rajasthan: राजस्थान पुलिस के 180 अधिकारियों के तबादले, कई को किया गया इधर से उधर

पाकिस्तान परमाणु बम का परीक्षण कर रहा... ट्रंप का बहुत बड़ा खुलासा, जिहादी असीम मुनीर भारत के खिलाफ क्या करने वाला है?




