बारासात, 10 सितंबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए. दुर्गा पूजा उत्सव सनातनी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. राज्य के बीएलओ भी उस समय अपने-अपने घरों में हिंदू धर्म के अनुसार अनुष्ठानों का संचालन करेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में सीईओ के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर कहा कि हम बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि एसआईआर जल्द से जल्द शुरू हो. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा उत्सव को ध्यान में रखे.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इस मशीनरी को तोड़ देगी. एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में भाजपा अपनी गतिविधियां चला रही है. भाजपा ने तुरंत 1700 बूथों के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया. सीपीएम, कांग्रेस, किसी ने भी यह प्रस्ताव पेश नहीं किया. भाजपा टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ रही है और भाजपा ऐसा करेगी.
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम बीएलओ के रूप में शामिल किए जाने के आरोपों पर कहा कि हमने 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था. हमने जिला कलेक्टर कार्यालय से 80 हजार नाम एकत्रित किए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं. लगभग 10 हजार नाम उचित प्राधिकारी और मीडिया को सौंपे जाने हैं. चुनाव आयोग की गतिविधियां संतोषजनक हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?