रांची, 15 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी ने Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से Wednesday को जारी पत्र में इसकी घोषणा की गई है.
वह राज्य के पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन के पुत्र हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा था. हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. 2024 में इस सीट पर विजयी हुए Jharkhand मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन का तीन माह पहले निधन हो गया. इस वजह से यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. पिछले चुनाव में विजयी रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट हासिल हुए थे.
उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. कैंडिडेट के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. यहां 11 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को कराई जाएगी. घाटशिला विधानसभा सीट पूर्वी सिंहभूम जिले में आती है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है.
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं. इस प्रकार, इस विधानसभा सीट पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. विशेष पुनरीक्षण के दौरान पुरुष मतदाताओं में 1,585 और महिला मतदाताओं में 2,871 की वृद्धि दर्ज की गई. विधानसभा क्षेत्र में 218 लोकेशन पर कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 12 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन पुराने मतदान केंद्रों का अन्य केंद्रों के साथ विलय किया गया है.
Jharkhand के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव : सूरजपूर के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि
IPL 2026: दिल्ली की नजरें संजू सैमसन पर, केएल राहुल भी हो सकते हैं ट्रेड, आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़े खेल की आशंका
मुंबईः रोहिंग्या और बांग्लादेशी फेरीवालों की तलाश में अभियान चलाने के निर्देश
बिजली बिल के नाम पर प्रताड़ित किए जा रहे उपभोक्ता : अजय
एसीबी ने पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक शैलेश को किया गिरफ्तार