गौतमबुद्धनगर, 1 अक्टूबर . नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी-112 सेवा पर लगातार विशेष ध्यान देने का जो प्रयास गौतमबुद्धनगर Police द्वारा किया जा रहा है, वह एक बार फिर सफल साबित हुआ है.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व तथा Police उपायुक्त यातायात एवं नोडल अधिकारी यूपी-112 के पर्यवेक्षण में कार्यरत पीआरवी वाहनों ने तत्परता का परिचय देते हुए सितंबर में पूरे उत्तर प्रदेश में रेस्पॉन्स टाइम के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित यूपी-112 के पीआरवी वाहनों को कुल 29,506 सूचनाएं प्राप्त हुईं. इन सभी कॉल्स पर त्वरित कार्रवाई करते हुए Police टीमों ने औसतन 3 मिनट 24 सेकंड के भीतर मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की. इतना ही नहीं, Lucknow स्थित Police मुख्यालय द्वारा भी गौतमबुद्धनगर की पीआरवी टीमों को तीन बार “पीआरवी ऑफ द डे” जैसे सम्मान से नवाजा गया.
रेस्पॉन्स टाइम में सुधार के पीछे Police की रणनीतिक व्यवस्था भी महत्वपूर्ण रही. अधिकारियों द्वारा समय-समय पर रूट चार्ट की समीक्षा की जाती है और जिन क्षेत्रों से सर्वाधिक कॉल्स प्राप्त होते हैं, वहां पीआरवी वाहनों की संख्या बढ़ाई जाती है तथा गश्त के समय को भी विस्तारित किया जाता है. इस क्रमबद्ध योजना के चलते कॉलर को तेजी से सहायता मिलती है और अपराध या आपात स्थिति में बड़ा नुकसान होने से बचा लिया जाता है.
गौतमबुद्धनगर Police ने स्पष्ट किया है कि यह उपलब्धि केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि “जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता” का प्रतीक है. कमिश्नरेट Police ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी नागरिकों को समय पर और प्रभावी सहायता पहुंचाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी और वेदांद त्रिवेदी के शतक के सामने कांगारुओं ने टेक दिए घुटने, पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता
सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, NSC देगा शानदार रिटर्न!
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर` से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
Health Tips: पुरानी से पुरानी खांसी भी हो जाएगी सही, बस अपनाले ये देसी नुस्खा
कप्तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड जो किसी भारतीय के नाम नहीं था, शुभमन गिल के लिए पनौती बन गई ये चीज