Mumbai , 13 सितंबर . कर्नाटक मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर शुरू हुए विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कांग्रेस परिवार पर निशाना साधा है. नितेश राणे ने कांग्रेस का संबंध औरंगजेब से जोड़ दिया है.
उन्होंने कहा, “ये लोग कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज को बड़ा नहीं करेंगे. ये सिर्फ उनका अपमान ही करेंगे और हमेशा द्वेष की भावना रखेंगे. कांग्रेस से आखिर आप उम्मीद ही क्या कर सकते हैं? इस मानसिकता का हम जैसे लोग कड़ा विरोध करेंगे.”
बता दें कि 8 सितंबर को सेंट मैरी बेसिलिका में सिद्धारमैया ने वादा किया था कि शिवाजीनगर के मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखा जाएगा. उनका यह बयान शिवाजीनगर के विधायक रिजवान अरशद और Bengaluru के आर्कबिशप पीटर मचाडो द्वारा रखे गए प्रस्ताव के जवाब में आया था.
वहीं दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितेश राणे ने कहा, “क्या सामना और उद्धव ठाकरे को भारत-पाक मैच पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार है? जब उद्धव ठाकरे पहली बार Mumbai और महाराष्ट्र से सांसद चुने गए थे, तो उनकी विजय रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे, हरे झंडे लहराए गए थे और हरा गुलाल उड़ाया गया था. उस समय, उनके मन में पाकिस्तान के प्रति कोई गुस्सा नहीं था, लेकिन अब अचानक वे भारत के प्रति प्रेम से भर गए हैं?”
राणे ने आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रवाद का नकाब ओढ़ा जा रहा है, लेकिन पुराने कर्म और बयान खुद उनके असली चेहरे को उजागर कर देते हैं.
नितेश राणे ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “वही आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत-पाकिस्तान मैच छुपकर देखेंगे और फायदा यह होगा कि उनकी आवाज से उन्हें पहचान भी नहीं मिलेगी.”
नितेश राणे के इन बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. जहां एक ओर भाजपा समर्थक उनके बयानों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे घृणित और गैर-जिम्मेदाराना बताया है.
फिलहाल, नितेश राणे के इन बयानों पर कांग्रेस और ठाकरे गुट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी,` उसने जो हाल किया वो जानने लायक है
किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात` में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें शहरवासी : सुरेंद्र मैथानी
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त