जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News). शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 22 सितंबर से प्रारंभ हो रही है. खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि नौ की बजाय दस दिन की होगी. ज्योतिष गणना के अनुसार नवरात्रि की एक तिथि बढ़ना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस बार तृतीया तिथि 24 और 25 सितंबर, दो दिनों तक रहेगी. तिथि बढ़ने के कारण नवरात्रि का समापन दिवस ही दशहरे के साथ पड़ेगा. विद्वानों के अनुसार इन दस दिनों में माता दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा होगी.
ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होगी. यह 22 सितंबर को देर रात 01:23 बजे शुरू होकर 23 सितंबर को रात 02:55 बजे समाप्त होगी. इस कारण नवरात्रि 22 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर को विजयदशमी यानी दशहरे के साथ समाप्त होगी.
हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार नवरात्रियां होती हैं—दो गुप्त और दो प्रमुख. गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना के लिए शुभ मानी जाती है, जबकि चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य रूप से गृहस्थ लोग पूरे उत्साह और आस्था से मनाते हैं.
हाथी पर सवार होकर आएंगी माता दुर्गापंडित श्रीकृष्ण चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्र सोमवार से शुरू हो रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सोमवार को प्रारंभ होने पर माता दुर्गा का वाहन हाथी माना जाता है. हाथी पर आगमन सुख-समृद्धि, शांति और भरपूर वर्षा का प्रतीक होता है. इससे देश-प्रदेश में धन, अन्न और सौभाग्य की वृद्धि होने का संकेत मिलता है.
प्रमुख त्योहार इस बार 10 दिन पहलेज्योतिष विद्वानों के अनुसार वर्ष 2023 में अधिक मास था और अगला अधिक मास वर्ष 2026 में आएगा. इसी कारण इस बार सभी प्रमुख त्योहार जैसे गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, सर्वपितृ अमावस्या, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली गत वर्ष की तुलना में लगभग 10 दिन पहले मनाए जा रहे हैं.
घटस्थापना का शुभ मुहूर्तइस बार घटस्थापना का समय प्रातः 06:09 से 08:06 बजे तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 से दोपहर 12:38 बजे तक रहेगा.
नवरात्रि का दिनवार कार्यक्रम22 सितंबर (सोमवार) – प्रतिपदा
23 सितंबर (मंगलवार) – द्वितीया
24 सितंबर (बुधवार) – तृतीया
25 सितंबर (गुरुवार) – तृतीया
26 सितंबर (शुक्रवार) – चतुर्थी
27 सितंबर (शनिवार) – पंचमी
28 सितंबर (रविवार) – षष्ठी
29 सितंबर (सोमवार) – सप्तमी
30 सितंबर (मंगलवार) – अष्टमी
01 अक्टूबर (बुधवार) – नवमी
02 अक्टूबर (गुरुवार) – दशहरा
You may also like
LIC जीवन लाभ: फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे बनाएं मोटा फंड!
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खुशखबरी! 150 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान! आप भी जानें तरीका
Video: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाती नजर आई महिला, वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Vrat Katha: अहोई अष्टमी व्रत कथा, इसके पाठ से अहोई माता होंगी प्रसन्न