Mumbai , 29 सितंबर . पूर्व क्रिकेटर राजेश पंवार एशिया कप 2025 में India की खिताबी जीत से बेहद खुश हैं. राजेश पंवार का मानना है कि जहां दबाव की स्थिति आती है, वहां भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
राजेश पंवार ने से कहा, “इस एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया बीते 3-4 वर्षों से टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. Pakistanी टीम भले ही इतनी मजबूत नहीं थी, लेकिन फाइनल मैच शानदार रहा. Pakistanी टीम ने शुरुआत में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी कराई.”
बल्लेबाजी के दौरान Pakistan की टीम ने 84 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था, लेकिन शानदार शुरुआत के बावजूद टीम 146 रन ही बना सकी.
वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कई फैंस मान बैठे कि टीम इंडिया खिताब जीतने का मौका खो चुकी है, लेकिन तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए India को जीत दिलाई.
राजेश पंवार ने कहा, “जैसे हमने गेंदबाजी में कमबैक किया, वैसा ही बल्लेबाजी में भी हुआ. तिलक वर्मा ने शानदार खेल दिखाया. इससे पहले, उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक जड़े थे. जहां पर दबाव की स्थिति आती है, वहां भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.”
खिताबी मुकाबले के बाद बड़ा विवाद देखने को मिला. टीम इंडिया ने Pakistan के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
राजेश पंवार ने कहा, “पहले ही फैसला ले लिया गया था कि भारतीय टीम मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी. भारतीय टीम ने शानदार फैसला लिया है. हमें टीम इंडिया के फैसले पर गर्व है.”
India और Pakistan के बीच Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मैच खेला गया, जिसमें Pakistanी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में गिरा
“तू छिपकली” से शुरु हुआ बवाल: बिग बॉस में नेहल–तान्या की जंग आग पकड़ गई
क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो का सच? नेहल वडोलिया ने खोली पोल!
करूर भगदड़: अपमानजनक वीडियो के लिए तमिलनाडु के यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड
Menstrual Cycle Health : पीरियड में क्यों लड़कियों को तरस आती है मीठे पर? ये 5 वैज्ञानिक कारण आपको हैरान कर देंगे