बीजिंग, 24 मई . 26वीं एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित होगी. चीन के 62 एथलीट इस चैंपियनशिप की 43 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे, जो अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है.
सूत्रों के अनुसार, चीनी टीम में कुल 30 पुरुष खिलाड़ी और 32 महिला खिलाड़ी हैं. सबसे बड़ी आयु वाला एथलीट 32 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटी आयु का एथलीट 17 वर्ष का है.
चीनी टीम की औसत आयु 24 वर्ष है, जिसमें टोक्यो ओलंपिक रजत विजेता पुरुष त्रि-छलांग खिलाड़ी चु यामिंग और पेरिस ओलंपिक रजत विजेता महिला डिस्क थ्रो खिलाड़ी फंग पिन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं.
चीनी महिला खिलाड़ी ल्यांग श्योचिंग ने हाल ही में चीनी ट्रैक एंड फील्ड संघ द्वारा आयोजित एक पैप रैली पर चीनी टीम की ओर भाषण देते हुए कहा कि वे एशियाई चैंपियनशिप में पूरी कोशिश कर चीनी खिलाड़ियों के अच्छे जज़्बे की शोभा दिखाएंगे और चीनी ट्रैक एंड फील्ड के गौरव का अनुसरण करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले
रतलामः मुस्लिम युवक ने चांटा मारकर तिलक लगाने से मना किया, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन