सिमडेगा, 29 अक्टूबर . Jharkhand के सिमडेगा जिले में बानो रेलवे स्टेशन के पास राउरकेला से रांची जा रही एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे Wednesday को पटरी से उतर गए. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 3 से 4 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है.
हादसे के कारण राउरकेला-हटिया रेलखंड पर रेल संचालन प्रभावित हो गया है. यह हादसा Wednesday दिन करीब 11 बजे कनरावां नामक जगह पर उत्तरी केबिन के पास पोल संख्या 524/29 से 524/35 के बीच हुआ.
घटना के बाद रेलवे Police, बानो थाना Police और हटिया-बंडा मुंडा रेल खंड के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं मरम्मत कार्य में जुट गए.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण अप और डाउन, दोनों रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे हटिया-राउरकेला रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. स्थिति को देखते हुए पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है.
रेलवे के रांची मंडल के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि हटिया से राउरकेला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (58659 और 58660) Wednesday और Thursday को रद्द कर दी गई. इसी तरह हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर (58665/58666) भी रद्द रहेगी. 10 से अधिक ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही रांची से रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए. मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि जल्द से जल्द रेल सेवाओं को बहाल किया जा सके. रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष तकनीकी टीम को बुलाया है.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हादसे के वक्त मालगाड़ी सामान्य रफ्तार से गुजर रही थी. उस पर आयरन ओर के रॉड लदे थे. अचानक झटके के साथ पिछले हिस्से के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जोरदार आवाज हुई. हादसे से आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा – Udaipur Kiran Hindi

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त




