New Delhi, 6 नवंबर . भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कहा है कि एशियाई कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम के संभावितों में शामिल न होने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
छेत्री ने कहा है कि मैं फुटबॉल में इतने लंबे समय से हूं कि मुझे पता था कि ऐसा हो सकता है. मुझे इस बात का मलाल है कि India 2027 एशियाई कप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका. हम ऐसी टीम नहीं हैं जो बस आकर जीत जाए. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, गति चाहिए, और चीजें हमारे अनुकूल होनी चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा कि इसीलिए हम क्वालीफाई नहीं कर पाए, लेकिन इससे मदद मिलती.
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने Wednesday को संभावित 23 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री का नाम नहीं था.
सुनील छेत्री ने मार्च 2025 में संन्यास से वापसी करते हुए एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उनका नाम फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन 23 खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया गया है. तीन एएफसी एशियाई कप खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हाल में संपन्न सीएएफए नेशंस कप का भी हिस्सा नहीं थे.
छेत्री India के सफलतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में मेसी चौथे नंबर पर हैं और 157 मैचों में 95 गोल कर चुके हैं. वे रोनाल्डो, मेसी और अली देई से पीछे हैं. छेत्री का अंतर्राष्ट्रीय करियर अब समाप्त माना जा रहा है.
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




