Mumbai , 8 नवंबर . एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अकेला’ को रिलीज हुए Saturday को 34 साल पूरे हो गए. इस मौके पर Actor जैकी श्रॉफ ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया.
जैकी श्रॉफ ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अमिताभ बच्चन संग फिल्म से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फिल्म ‘अकेला’ के 34 साल पूरे.”
जैकी श्रॉफ अभिनीत ‘अकेला’ साल 1991 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह, मीनाक्षी शेषाद्रि, शशि कपूर, आदित्य पंचोली, और हेलेन जैसे कलाकार अहम रोल में थे. फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और जिसे सलीम खान ने लिखा था.
फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शेखर नाम के एक किरदार का रोल किया है, जबकि अमिताभ बच्चन ने इंस्पेक्टर विजय वर्मा का किरदार निभाया है, लेकिन फिल्म उन दिनों बॉक्स ऑफिस में कोई खास प्रदर्शन न कर सकी थी.
यह फिल्म अमिताभ और रमेश सिप्पी की साथ में चौथी फिल्म थी. इससे पहले शोले, शान व शक्ति में अमिताभ रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में काम कर चुके थे. अमिताभ के साथ शशि कपूर की यह आखिरी फिल्म थी. कहा जाता है कि इस फिल्म में हेलन पूरे छह साल के ब्रेक के बाद लौटी थीं.
Actor जैकी श्रॉफ की कुछ फिल्में और सीरीज रिलीज हो चुकी हैं और कुछ रिलीज के लिए लाइन पर हैं. इससे पहले वे उनकी सीरीज ‘हंटर-2’ और अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी-द-ग्रेट’ में नजर आए थे और वे जल्द ही समीर विद्वांस की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ में नजर आएंगे.
फिल्म में जैकी के अलावा, नीना गुप्ता, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
–
एनएस/वीसी
You may also like

सहारनपुर में भाजपा नेता के सिर में गोली मारकर हत्या, चारपाई पर मिला लहूलुहान शव

संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख आने के साथ ही शुरू हो गया विरोध, जानें क्या कह रही कांग्रेस, TMC

Rapido ड्राइवर की शर्मनाक हरकत: 'भइया मत करो', महिला की आपबीती ने हिलाया सोशल मीडिया!

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में डेब्यू... बाप-बेटे की जोड़ी ने इतिहास रच डाला, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

राजस्थान में 150 यूनिट बिजली बिल अब 'शून्य' 77 लाख घरों में रोशन होगी 'सूर्यघर' की किस्मत, ऐसे लीजिए लाभ




