New Delhi, 27 सितंबर . जापान के हिरोशिमा में भारतीय प्रवासी समुदाय और हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु हमले के जीवित बचे लोगों ने मिलकर वैश्विक शांति का संदेश दिया. इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत हिरोशिमा पीस मेमोरियल में परमाणु हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ के संयोजक सांसद सतनाम सिंह संधू और प्रोफेसर हिमानी सूद के नेतृत्व में भारतीय प्रवासी समुदाय ने पुष्पांजलि अर्पित की. प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर Prime Minister मोदी के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और विश्व शांति के दृष्टिकोण की प्रशंसा की.
इस दौरान हिरोशिमा सर्वाइवर्स की जापानी एनजीओ पीस कल्चर विलेज के प्रमुख केंटा सुमिओका ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ही दुनिया को शांति और वैश्विक सहयोग के मार्ग पर ले जा सकते हैं. आज दुनिया को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो युद्ध और हिंसा से ऊपर उठकर मानवता की एकता का मार्ग प्रशस्त कर सके.
कार्यक्रम में मौजूद भारतीय प्रवासी और जापानी संगठन के सदस्यों ने ‘बेल ऑफ पीस’ (शांति घंटी) 75 बार बजाकर वैश्विक शांति का संदेश फैलाया. यह अनुष्ठान Prime Minister मोदी की उस सोच का प्रतीक बताया गया जिसमें वे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शांति की आधारशिला मानते हैं.
हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के 80 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने न केवल पीड़ितों की स्मृति को नमन किया बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दिया कि शांति, सेवा और सहयोग ही मानवता का भविष्य है.
बता दें कि 6 अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिका ने पहला परमाणु बम ‘लिटिल ब्वॉय’ गिराया था, जिसने लाखों लोगों की जिंदगी छीन ली और पूरे शहर को तबाह कर दिया. इस त्रासदी ने विश्व को परमाणु हथियारों की भयावहता से परिचित कराया. हिरोशिमा पर हुआ हमला मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक था. सुबह 8:15 बजे गिराए गए इस बम ने कुछ ही पलों में हजारों लोगों की जान ले ली और शहर को मलबे में तब्दील कर दिया.
अनुमान के मुताबिक इस हमले में लगभग 1,40,000 लोग मारे गए थे, और जो बचे, वे रेडिएशन के दुष्प्रभावों से जूझते रहे.
–
पीएसके
You may also like
Rajasthan: दीपावली से पहले जयपुर को मिलने जा रही आज 450 करोड़ की सौगाते, होंगे अब ये काम
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है? क्या घर बैठे बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड, जानें डिटेल्स
Exclusive Story Navratri 2025 शक्ति हर लड़की में होती है, जरूरत है उसे पहचानने की- क्रिशा गुप्ता
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam