रोहतास, 4 मई . बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई वाहन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बाइक लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद इन घटनाओं के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद गुप्त सूचना पर तकनीक की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
उन्होंने बताया कि नासरीगंज, काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला थाना इलाके में लूट की घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है. गिरफ्तार लोगों में लूट गिरोह का मुख्य सरगना नीरज पासवान, लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, विरेन्द्र राम उर्फ मैया राम, चिंटू पासवान उर्फ जटा, सरोज कुमार उर्फ मुडदा, वेंकटेश शर्मा, करण कुमार शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक चारपहिया गाड़ी समेत चार बाइक और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन गिरोह के सदस्य दाउदनगर मोड़ के पास आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से निगरानी शुरू कर दी.
इसी क्रम में शनिवार रात में करीब दो बजे तीन बाइक से कुल सात व्यक्ति एक ढाबा के पास आए और अंदर चले गए, जिन्हें वहां उपस्थित पुलिस टीम ने पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर के क्षेत्रों में लूटपाट तथा चोरी जैसे कांडों को अंजाम देते थे. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
चेहरे की चमक मिटा देती है ये 7 बुरी आदतें, जवानी में आ जाता है बुढ़ापा. गायब हो जाता है ग्लो 〥
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा 〥
श्योपुर में स्वदेशी तकनीक से बने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण
मप्र के आलीराजपुर-बड़वानी और धार में महसूस किए गए भूकंप के झटके
आपदा से लड़ने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा, आपदा मित्र तत्पर रहें