New Delhi, 22 अक्टूबर . दीवाली के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह होती जा रही है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 1000 से 1500 के पार पहुंच गया है. लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.
इस बीच प्रदूषण पर सियासत भी गर्म हो गई है. आम आदमी पार्टी विधायक संजीद झा ने केंद्र Government और दिल्ली Government पर जमकर निशाना साधा है.
संजीद झा ने कहा कि, “दिल्ली Government अपने कार्यों में विफल नहीं रही, बल्कि केंद्र Government पिछले 12 वर्षों में प्रदूषण पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. अब जब हालात बिगड़े हैं तो वे दिल्ली Government पर आरोप लगा रहे हैं. मैं यह पूछना चाहता हूं कि केंद्र ने इतने सालों में प्रदूषण को खत्म करने के लिए कौन-से ठोस कार्य किए? जनता को बताएं कि उन्होंने कौन-से कदम उठाए जिनसे दिल्ली की हवा सुधर सके.”
उन्होंने पंजाब में पराली जलाए जाने के मुद्दे पर भी भाजपा और विपक्ष को आड़े हाथों लिया. संजीव झा ने कहा, “जब केंद्र में उनकी Government बन रही थी, तब वे दावा कर रहे थे कि पंजाब से आने वाले प्रदूषण को पूरी तरह खत्म कर देंगे. अब तो पंजाब में भी उनकी सहयोगी Government है, फिर प्रदूषण क्यों नहीं घट रहा? सारा दोष पंजाब पर थोपने से दिल्ली की हवा साफ नहीं हो जाएगी. सच यह है कि दिल्ली में जितना प्रदूषण है, उस पर कोई बात नहीं करना चाहता.”
छठ पर्व को लेकर संजीव झा ने कहा कि, “छठ पूजा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत बड़ा है. हमने अपने कार्यकाल में दिल्ली में मॉडल छठ घाट बनाए थे. अब वर्तमान Government उन्हीं घाटों का उपयोग कर रही है. नई पहल की कमी साफ दिख रही है. दिल्ली के लगभग 1000 से 1200 घाटों पर छठ पूजा हो रही है, जो “आप” Government की देन है. लेकिन इस बार घाटों पर व्यवस्थाएं कमजोर नजर आ रही हैं. भलस्वा घाट पर हज़ारों लोग पहुंचे, वहां तीन दिनों तक पानी भरा रहा, पर कोई अधिकारी नजर नहीं आया.”
विधायक झा ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर कहा कि दिल्ली की हवा अब ज़हर बन चुकी है. मोबाइलों में एक्यूआई 1000 से 1500 तक दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिवाली की रात का डीपीसीसी और सीपीसीबी का प्रदूषण डेटा जानबूझकर छिपाया गया, जबकि सच्चाई को दबाने से वह बदल नहीं जाती.
झा ने कहा कि Supreme court के निर्देशों के बावजूद पटाखे खुलेआम बिके और फोड़े गए. विधायक ने दिल्ली Government से अपील की कि वह प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ छठ पूजा जैसे आयोजनों में बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
–
पीकेटी/एएस
You may also like

पाकिस्तान के खिलाफ टू फ्रंट वाटर वार शुरू, तालिबान के भारत वाले प्लान से बूंद-बूंद पानी को तरसेगा जिन्ना का देश, फंसे मुल्ला मुनीर

Maharashtra News: युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, पेशाब कर जाति पर किया गंदा कमेंट, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर की घटना

महागठबंधन के लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं : चिराग पासवान –

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार –

Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए




