New Delhi, 30 अक्टूबर . दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश के जरिए 2 लाख रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली Police ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली के पश्चिम जिले के साइबर Police स्टेशन Police ने पश्चिम बंगाल से निवास कुमार मंडल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी ‘बाबा किस्मतवाले’ नाम का टेलीग्राम चैनल चला रहा था और पूरे India में साइबर अपराधियों को नागरिकों का डेटा उपलब्ध करा रहा था.
यह गिरोह पश्चिम बंगाल, Jharkhand, उत्तर प्रदेश और Rajasthan जैसे राज्यों में धोखाधड़ी कर रहा था और नागरिकों के व्यक्तिगत एवं बैंकिंग डाटा की चोरी कर उसे बेच रहा था. मुख्य आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के नारायणपुर निवासी निवास कुमार मंडल के रूप में हुई है. इसने बीटेक की पढ़ाई की थी.
साइबर Police थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश के जरिए 2 लाख रुपए ठग लिए गए. धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों ने एक एपीके फाइल भेजी, जिसके जरिए पीड़ित की बैंकिंग जानकारी चुराई गई और बाद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ड्राइवट्रैक प्लस कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपए की राशि निकाली गई.
Police ने जांच शुरू करते हुए तकनीकी विश्लेषण से यह पाया कि साइबर अपराधी Jharkhand के जामताड़ा से हैक किए गए व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर रहे थे.
गोपनीय सूचना के आधार पर Police ने Jharkhand और पश्चिम बंगाल में छापे मारे और मुख्य आरोपी निवास कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 9 मोबाइल, 47,800 रुपए कैश, एटीएम कार्ड, मैकबुक और आईपैड सहित कई चीजें बरामद की गईं. इस गिरोह में एक और शख्स शामिल था, जो पीड़ितों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी वाले ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए कहता था.
Police ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए है. सभी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूछताछ में पता किया जा रहा है कि इन लोगों ने किस-किस से कितने की धोखाधड़ी की है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

गुरु रंधावा के नए गाने में गांव की खुशबू, किसानों को समर्पित करते हुए रिलीज किया गाना

ODI विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया फाइनल, सिराज और यशस्वी बाहर, पंत और हार्दिक की वापसी, बदला कप्तान

OMG! ब्लाउज समय पर न सिलने पर महिला ने टेलर को कोर्ट में घसीटा, कोर्ट ने सुनाई अजीबोगरीब सजा

निर्देशक अनुभव सिन्हा का अगला पड़ाव देहरादून, आम जनता से उनका पसंदीदा सिनेमा की यात्रा

वो कौनसी Hatchback कार है जो सड़कों पर उड़ा रही है 'गर्दा'? NCAP कार क्रैश सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग




