New Delhi, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि ये लोग छात्र चुनावों में भी हिंसा का सहारा लेते हैं.
डूसू चुनावों पर अजय राय ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग छात्र चुनावों में भी हिंसा का सहारा लेते हैं और पैसे बांटते हैं. जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष का जो चुनाव लड़ रहा है, वह शराब माफिया है. उसका बड़े पैमाने पर शराब का काम है. छात्रों के चुनाव में भाजपा मारपीट करवा रही है. हम लोगों के किरोड़ीमल कॉलेज पहुंचने के पहले ही विद्यार्थी परिषद के लोगों ने हमारे बच्चों से मारपीट की और उनके सिर फोड़ दिए. विद्यार्थी परिषद के लोगों ने यह बहुत ही घटिया और निंदनीय कार्य किया है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कथित वोट चोरी के मुद्दे पर भी Government को घेरा. उन्होंने वोट चोरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर आज वोट चोरी की चर्चा है. वोट चोरी को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है. जनता का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि लोग ब्लैक-डे मना रहे हैं. देश की जनता को लग रहा है कि उनको ठगा गया और बेवकूफ बनाया गया है. भाजपा के बड़े नेता अपने संसदीय क्षेत्र में वोट चोरी करा कर चुनाव जीत रहे हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
अजय राय ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि काशी के लोगों ने मन बनाया है कि इस बार जो घुसपैठिया आया है, उसको भगाना है. पीएम मोदी ने सही बोला है और इस तरह के घुसपैठिए कहीं नहीं चलेंगे. जनता देख रही है कि कौन उसके सुख-दुख का साथी है. निश्चित तौर पर पीएम मोदी जैसे घुसपैठिए को बनारस की जनता काशी से बाहर निकालेगी. काशी की जनता अपमानित महसूस कर रही है.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे पर कहा कि घुसपैठियों के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे विषयों पर बिहार और देश की जनता उन्हें बहुत कड़ा जवाब देने वाली है. कांग्रेस और राजद पिछले दो दशकों से सत्ता से बाहर हैं और इसमें बिहार की माताओं और बहनों की विशेष भूमिका रही है.
–
एएसएच/एएस
You may also like
ऐसे मुस्लिम पुरुष नहीं कर सकते एक से ज़्यादा शादी, केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला!
US-China: ट्रंप और जिनपिंग के बीच दो घंटे फोन पर वार्ता, चीन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
Atlanta Electricals IPO 22 सितंबर को खुलेगा, Tata-Adani तक ग्राहक, GMP 19%, जानिए 10 खास बातें
“पाकिस्तान-बांग्लादेश में घर जैसा लगता…” वाले बयान पर भड़के भाजपा नेता शहनवाज हुसैन
बिना टहनी काटे 125 साल` पुराने पीपल के पेड़ पर ही बना दिया 4 मंजिला घर, अंदर की बनावट मन मोह लेगी