कैमूर, 12 नवंबर . बिहार Government में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए मैटराइज के एग्जिट पोल पर कहा कि जनता ने अपना मत विकास करने वाली Government को दिया है. एग्जिट पोल के अनुमान से साफ है कि जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है और बिहार में विकास कर रहे एनडीए को चुना है.
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कैमूर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं बिहार की जनता को तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, बधाई और शुभकामनाएं भी देता हूं. बिहार की जनता ने खुले दिल से एनडीए को चुना है. महिलाओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया.
उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत ही संकेत दे चुका है कि जनता ने पांच साल के लिए एक बार फिर एनडीए को चुना है. बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है.
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार और हमारे ऊर्जावान Prime Minister Narendra Modi द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयास इस चुनाव में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए हैं.
महागठबंधन की ओर से एग्जिट पोल को सिरे से नकारे जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो रहा है. अभी एग्जिट पोल से हुआ है, 14 नवंबर को बिहार से भी हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को विकास पसंद है और एनडीए के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के साथ जनता चल रही है. 14 नवंबर को एनडीए के पक्ष में परिणाम बिहार को नई दिशा देगा.
उन्होंने अगले पांच साल के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए Government का विजन साफ है कि बिहार को देश के अन्य राज्यों की तुलना में नंबर-1 बनाना है.
दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें. जिन लोगों ने इस दुर्भावना से इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है, उनका पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

बिच्छू का जहरˈ तुरंत कैसे उतारे? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बिच्छू के काटने पर क्या करना चाहिए﹒

12 साल कीˈ बच्ची 32 हफ्तों से थी गर्भवती नहीं थी किसी को खबर फिर 9 महीने बाद…﹒

आज का मिथुन राशिफल, 13 नवंबर 2025 : आज बिजनेस समेत इन मामलों में पाएंगे लाभ

अपने शरीर केˈ इस अंग से हर महीने लाखों कमाती है यह मॉडल, तरीक़ा जानकार हो जाएँगे हैरान﹒

राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य की दिशा में काम करें अधिकारी : डीडीसी




