अगली ख़बर
Newszop

फिलिपींस के मनीला में आग की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत

Send Push

मनीला, 19 अक्टूबर . फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. अग्निशमन सुरक्षा ब्यूरो ने जानकारी दी है कि इस घटना में करीब 70 परिवार विस्थापित हो गए.

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने बताया कि Friday आधी रात से पहले पासे शहर में जब आग लगी, तब लड़की अपने घर में सो रही थी. Saturday तड़के उसका शव जली हुई छत के नीचे मिला.

जब आग लगी, तब पीड़िता की मां पास के एक खाने की दुकान में काम कर रही थी. आग लगने के समय उसके पिता कहां थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इसके साथ ही वहां के निवासी एक 44 साल के पुरुष के बाएं कंधे पर चोट आई है. ब्यूरो ने कहा कि आग हल्के पदार्थों से बने और संकरी गलियों वाले घरों में तेजी से फैल गई. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा.

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. विस्थापित निवासियों को अस्थायी रूप से एक स्थानीय स्कूल में रखा गया है.

अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि इससे पहले 14 अक्टूबर को फिलीपींस की राजधानी में एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

ब्यूरो ने बताया कि तीनों भाई-बहन क्यूजोन सिटी में एक कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान आग लगी और तेजी से आवासीय क्षेत्र में फैल गई.

केके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें