New Delhi, 23 अक्टूबर . आउटर नॉर्थ जिला Police ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर लिया है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी ड्राइवर नीटू सहाय को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.
दरअसल, 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:30 बजे एनआईए थाने में एक बच्चे के अपहरण की कॉल प्राप्त हुई थी, जिसे आगे की जांच के लिए नरेला थाने में ट्रांसफर किया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि शिकायतकर्ता का 5 वर्षीय बेटा अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. तलाश के दौरान बच्चे का शव पास ही रहने वाले ड्राइवर नीटू के कमरे से बरामद हुआ.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास 7-8 चैंपियन वाहन हैं और दो ड्राइवर नीटू और वसीम उसके यहां काम करते थे. बीती शाम दोनों ड्राइवर शराब के नशे में आपस में भिड़ गए थे, जिसमें नीटू ने वसीम को मारा-पीटा. जब वसीम ने मालिक से शिकायत की, तो शिकायतकर्ता ने नीटू को डांटा और 2-4 थप्पड़ भी मारे. इसी बात से गुस्से में आकर नीटू ने बदला लेने की ठान ली.
अगले दिन उसने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने किराए के कमरे में ले गया और वहां ईंट व चाकू से उसकी हत्या कर दी. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में नरेला थाने में First Information Report संख्या 700/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी के निर्देश पर संयुक्त टीम गठित की गई. सभी टीमों को बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बॉर्डरों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. तकनीकी निगरानी, cctv फुटेज के विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन मालका गंज क्षेत्र में ट्रेस की गई. Police टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नीटू सहाय को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया.
गहन पूछताछ में आरोपी नीटू सादय उर्फ नीटू सहाय ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से नरेला, दिल्ली के गोगा मोड़ स्थित न्यू सनौठ कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रहा था. वह पेशे से ड्राइवर है और पहले शिकायतकर्ता के चैंपियन वाहन को चलाता था, लेकिन करीब एक माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.
नीटू शराब पीने का आदी और झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है. 20 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से झगड़े के बाद उसने बदला लेने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में उसने बच्चे की हत्या की. Police ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. आगे की जांच व अन्य बरामदगी की कार्रवाई जारी है.
–
पीएसके
You may also like
Punjab Kings का बड़ा फैसला, IPL 2026 से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर को टीम के साथ जोड़ा
60 साल बाद मिला 91 साल का भाई, भाई दूज पर इससे बेहतरीन गिफ्ट कोई नहीं...रो पड़े सब
'तेजस्वी यादव का 'बैकग्राउंड' भ्रष्टाचार वाला', रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर हमला
पटाखों के विवाद में बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपित गिरफ्तार
प्रेमी-प्रेमिका और भाई के बीच घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा