मंडी, 16 सितंबर . Himachal Pradesh के मंडी जिले में Monday रात को भारी बारिश होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. जिला सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में Monday रात लैंडस्लाइड होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
जिले में लगातार भारी बारिश होने से लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. ब्रगटा गांव में लैंडस्लाइड होने से एक घर को काफी नुकसान पहुंचा. इसमें घर में मौजूद दो महिलाएं और 8 माह के बच्चे की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही निहरी चौकी की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे के समय घर में पांच लोग मौजूद थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 64 वर्षीय तांगू देवी, 33 वर्षीय कमला देवी और 8 माह के भीष्म सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा जिन्हें सुरक्षित बचाया गया है, उनमें 65 वर्षीय खूब राम और 58 वर्षीय दर्शन देवी हैं. Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि रात से ही तेज बारिश में Police और रेस्क्यू टीमें मैदान में जुट गई थीं. लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रात से जारी है. जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
इससे पहले भी सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद अब इसी उपमंडल के निहरी में हादसा हुआ.
भारी बारिश और लैंडस्लाइड होने से क्षेत्र के अधिकतर मार्ग बंद हो गए हैं. बारिश और लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम अपने स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. क्षेत्र में अभी भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, जिससे चलते पहाड़ी से अभी भी मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है.
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी सुंदरनगर India भूषण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. इस जिले के कई क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
India Condemns Israeli Attack on Qatar : संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हो सम्मान, कतर पर इजरायली अटैक की भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की निंदा
बड़े भाई की तरह पंजाब और हरियाणा नहीं कर रहे सहयोग' CM सुक्खू ने जताई नाराजगी? जानिए पूरा माजरा
कभी भूखे पेट सोते थे` ये एक्टर्स कोई बेचता था अखबार तो कोई बना बस कंडक्टर
मदर डेयरी ने डेयरी उत्पादों की कीमतों में की कटौती, नए GST दरों का लाभ
अगर सड़क पर दिखे ये` 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ