New Delhi, 10 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, New Delhi में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. India के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. पहले विकेट के रूप में केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. 54 गेंद की अपनी पारी में राहुल ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ा और टीम मैनेजमेंट के किए भरोसे को सही साबित करते हुए 165 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली. सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए निभाई 193 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
यशस्वी जायसवाल पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया. जायसवाल शतक को बड़े शतक में बदलने के लिए जाने जाते हैं और इस टेस्ट में भी अपनी इस आदत को सही साबित कर चुके हैं. जायसवाल 253 गेंद पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर शुभमन गिल हैं. गिल 68 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल और जायसवाल के बीच 67 रन की साझेदारी हो चुकी है.
वेस्टइंडीज के लिए दिन के गिरे दोनों विकेट जोमेल वार्रिकन ने लिए हैं.
You may also like
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का रोना और नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन
अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी का भारत दौरा: झंडे पर विवाद और महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति
सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी विवरण
शी जिनपिंग से क्यों मिलना नहीं चाहते डोनाल्ड ट्रंप, फिर बढ़ेगा टैरिफ वॉर
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत