दुर्गापुर, 14 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में दलित छात्रा से गैंगरेप मामले में न्याय की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी का धरना Tuesday को दूसरे दिन भी जारी रहा. दुर्गापुर के सिटी सेंटर में धरना दे रहे भाजपा नेताओं ने कहा है कि यह आंदोलन लगातार छह दिनों तक चलेगा.
धरनास्थल पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए Police पर आंदोलन को बाधित करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि Police हर कदम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है और आंदोलन में बाधा डाल रही है. Police के ऐसे रवैये के बावजूद भाजपा के सदस्य अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे और न्याय की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे.
भाजपा के राज्य समिति सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि यह धरना आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है और Police की बार-बार की कोशिशों के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता डटे हुए हैं.
कृष्णेंदु मुखर्जी ने आगे कहा कि भाजपा ने इस धरना को जारी रखने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है और अदालत से अगले चार दिनों तक धरना जारी रखने की अनुमति मांगी है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत भाजपा की इस मांग को स्वीकार करेगी और धरना बिना किसी बाधा के चलता रहेगा. मुखर्जी ने कहा कि हमारा धरना किसी भी हालत में चलता रहेगा और हम न्याय की मांग को लेकर पीछे नहीं हटेंगे.
भाजपा नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक Political विरोध नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के लिए न्याय की लड़ाई है. उन्होंने सभी लोगों से इस आंदोलन में समर्थन देने की अपील की ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो.
Odisha की रहने वाली छात्रा के साथ वारदात उस वक्त हुई थी, जब वह पुरुष मित्र के साथ खाना खाने के लिए हॉस्टल से निकली थी. गैंगरेप के इस मामले में Police ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
–
पीआईएस/वीसी
You may also like
नई दिल्ली : ग्रीन पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीएम रेखा गुप्ता ने स्वागत योग्य बताया
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रेलवे आधुनिकीकरण को लेकर कर रहा शानदार प्रगति : अश्विनी वैष्णव
पैट कमिंस ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम वनडे 11, सिर्फ 3 भारतीयों को चुना, विराट कोहली को जगह नहीं
Silai Machine Yojana: महिलाओं के लिए खास योजना! सिलाई मशीन खरीदने पर सरकार दे रही 90 प्रतिशत सब्सिडी; कैसे करें आवेदन?
Physical relations: इन पॉवरफुल खाद्य पदार्थों को करें डाइट में शामिल, रोमांस और $ex टाइमिंग हो जाएगी डबल