Mumbai , 28 सितंबर . Bollywood सिंगर लता मंगेशकर की जयंती पर Sunday को Bollywood Actor फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर रिलीज किया गया. टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को पिरोया गया, इसके जरिए मेकर्स ने लता को श्रद्धांजलि दी है.
यह देशभक्ति गीत 1962 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों और बलिदानी योद्धाओं के लिए लिखा गया था. लता ने इस गाने से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी.
120 बहादुर की कहानी भी चीन के साथ हुए India के एक युद्ध पर आधारित है. इसके दूसरे टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और फरहान अख्तर का किरदार अपनी सैन्य टुकड़ी को हजारों की संख्या में आए चीनी सैनिकों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है.
इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) उनसे कहते हैं, “तुम सब किसान के बेटे हो, जिंदगीभर अपने बाप-दादाओं को लड़ते हुए देखा है, कभी सूखे से तो कभी बाढ़ से. जमीन के लिए लड़ना तुम सबके खून में है. यहां बात सिर्फ जमीन की नहीं, हमारी सरजमीन की है.”
फिल्म का नया टीजर सैनिकों की निडरता, हिम्मत और भाईचारे को खूबसूरती से पेश करता है.
यह फिल्म सन 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो निर्मित ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/वीसी
You may also like
SBI RD Yojana: हर महीने 25,000 बचाकर 42 लाख कमाएं, जानें आसान तरीका!
दुर्गा पंडाल में जया बच्चन को देख दौड़ीं काजोल, ऐसे मिलीं गले कि लोगों को आई 'कभी खुशी कभी गम' की सास-बहू की याद
काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महागौरी और अन्नपूर्णा माता की पूजा का विशेष विधान
सरकार ने ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए बनाया 2,000 करोड़ रुपए का प्लान
कम उम्र में सफेद बाल? नारियल तेल में मिलाएं ये 2 जादुई चीजें, बाल फिर से हो जाएंगे काले!