Lucknow, 30 सितंबर . यूपी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने Tuesday को मलपुर, केरल से मोहम्मद रजा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
रजा पर आरोप है कि वह कथित रूप से India की लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत कानून लागू करने की साजिश रच रहा था. यूपी एटीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एटीएस अब इसके नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की गहन जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि Monday को ही एटीएस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान अकरम, मोहम्मद तौहीद, कासिम और सफील के रुप में हुई. जांच में सामने आया कि मोहम्मद रजा इन्हीं आरोपियों के साथ मिलकर मुजाहिद आर्मी बनाने की योजना में शामिल था. इनका मकसद गैर-मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों की टारगेट किलिंग करना और Government को अस्थिर कर गिराना था.
एटीएस के अनुसार, आरोपी Pakistanी संगठन से संपर्क में था और लगातार समान मानसिकता वाले लोगों को रेडिकलाइज़ करके अपने नेटवर्क से जोड़ रहा था. इन सभी की साजिश देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी.
इसी तरह, एक अन्य कार्रवाई में 4 अगस्त को यूपी एटीएस ने India विरोधी आपराधिक षड्यंत्र रचने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का मंसूबा रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक आरोपी की गिरफ्तारी Mumbai से सटे ठाणे जिले के बदलापुर से हुई थी, जिसका नाम उसामा माज शेख है. वहीं, दूसरे आरोपी अजमल अली की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हुई थी.
इस मामने में रिवाइविंग इस्लाम नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप की भी जानकारी सामने आई. इस ग्रुप में 3 एडमिन समेत लगभग 400 Pakistanी मेंबर हैं. इस ग्रुप में एक नंबर उत्तर प्रदेश का भी जुड़ा है. यह मोबाइल नंबर अजमल अली का था, जो विभिन्न social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से राष्ट्रविरोधी व गैर-मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों के प्रति कट्टरपंथी विचारधारा को प्रसारित-प्रचारित कर रहा था. एटीएस की पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप के अलावा अन्य social media प्लेटफॉर्म्स पर कई Pakistanी व्यक्तियों के संपर्क में था.
दोनों आरोपी मुस्लिम नवयुवकों को गैर-मुस्लिमों के प्रति भड़का कर उनमें रोष पैदा करते थे और उनको India विरोधी, आपराधिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे.
–
पीएसके
You may also like
Deepti Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल: एक ऐतिहासिक मुकाबला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की उम्मीद
बिहार चुनावों में सियासी हलचल: विपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश ने दुर्गापूजा पंडालों की रौनक बिगाड़ी,भींगते हुए पहुंचे लोग