मुंबई, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. शुक्रवार को उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई.
18 साल की उम्र में Bollywood को अलविदा कह चुकीं जायरा ने अचानक अपनी शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कीं — एक में वह निकाहनामा पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में वो अपने पति के साथ चांद को निहारती दिख रही हैं.
जायरा ने फोटो के साथ कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे — “कुबूल है x3”. उन्होंने अपने शौहर का नाम उजागर नहीं किया, साथ ही तस्वीरों में दोनों ने चेहरे भी नहीं दिखाए. अपने इस खास मौके पर जायरा ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था.
जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा था कि Bollywood की ग्लैमरस दुनिया उनके धर्म और जीवन के सिद्धांतों से मेल नहीं खाती. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जायरा ने लिखा था —
“पांच साल पहले मैंने एक ऐसा निर्णय लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. जैसे ही मैंने Bollywood में कदम रखा, मुझे शोहरत, नाम और पहचान मिली. लेकिन यह सब वो नहीं था जिसकी मुझे तलाश थी. सक्सेस और फेल्योर की इस दुनिया ने मुझे भीतर से खाली कर दिया.”
जायरा वसीम को ‘दंगल’ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इसके बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी शानदार अभिनय किया, जबकि उनकी आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ थी.
अभिनय में असाधारण प्रतिभा दिखाने के बावजूद, जायरा ने बहुत कम उम्र में Bollywood को छोड़ने का निर्णय लिया था, और अब अपनी निजी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: मतदान वाले दिन सभी को मिलेगा सवेतन अवकाश, चुनाव आयोग की घोषणा
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के गणित विभाग ने विश्व सांख्यिकी दिवस पर किया कार्यक्रम
हिसार : बेसबाल टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, 15 खिलाडिय़ों ने जीते कांस्य पदक
Mohammed Shami Took 7 Wickets In Ranji Trophy Match : मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में सात विकेट लेकर दिखाया दम, फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत लगाया विराम
दीवाली की तैयारी में बॉलीवुड सितारे, नीना गुप्ता ने साझा की अपनी योजनाएँ