चंडीगढ़, 4 अक्टूबर . Haryana के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया रोहतक और कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर टिप्पणी की. रणबीर गंगवा ने कहा कि अमित शाह का Haryana दौरा राज्य के लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान 825 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया और साथ ही नए आपराधिक कानून को लेकर भी बैठक हुई. मंत्री ने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस दौरे को Political रंग देने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह एक विकासात्मक कार्यक्रम था.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा पर भी टिप्पणी की और कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व मंत्री अजय यादव और संपत सिंह जैसे सीनियर नेताओं के बयानों से यह साफ हो गया है कि पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर असंतोष है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पार्टी के सीनियर नेता ही अध्यक्ष पर भरोसा नहीं करते, तो जनता उन पर कैसे विश्वास करेगी.
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की ओर से कांग्रेस नेताओं पर सीडी कांड मामले में कार्रवाई न करने को लेकर दिए बयान पर गंगवा ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. जल्दबाजी में कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा.
वहीं, Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई ‘म्हारी सड़क एप्लीकेशन’ को लेकर रणबीर गंगवा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि राज्य की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के संकल्प के तहत यह एप्लीकेशन लॉन्च की गई है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से सड़क से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचेगी और उसका त्वरित समाधान होगा. यह कदम राज्य में सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
–
पीआईएम/पीएसके
You may also like
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन
भोपालः खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मावा एवं पनीर किया जप्त
मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन
इंदौरः बच्चों से भरी चलती स्कूल बस में लगी आग, सभी को सुरक्षित निकाला
विदिशाः भारत माता को 'डायन' कहने वाले का पुलिस ने निकला जुलूस