Mumbai , 27 अगस्त . भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जब भी फिल्मी पर्दे पर कुछ नया लाते हैं तो फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं. चाहे वह किसी फिल्म रिलीज की अनाउंसमेंट हो, लाइव परफॉर्मेंस हो या फिर उनका नया गाना… पवन सिंह का हर प्रोजेक्ट social media पर गॉसिप का विषय बन जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. Wednesday सुबह उनका गाना ‘सइयां सेवा करे’ रिलीज हो गया. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने इस नए भोजपुरी गाने का पोस्टर शेयर किया और फैंस से इसे देखने की अपील की.
‘सइयां सेवा करे’ गाना Wednesday सुबह करीब 7 बजे माही मूवीज प्रजेंट्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ ही देर में गाने ने social media पर धूम मचा दी. गाने की शुरुआत में पवन सिंह एकदम हीरो वाले अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आते हैं. ओपनिंग शॉट्स ही इतने फिल्मी और दमदार हैं कि दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं. इसके बाद वह बाइक साइड में लगाकर फोन देखने लगते हैं और तभी अंजलि राघव की एंट्री होती है. वह बाइक के मिरर में खुद को निहारती हैं. यह देख पवन सिंह उन पर पूरी तरह फिदा हो जाते हैं. इसके बाद का पूरा गाना इसी के इर्द-गिर्द घूमता है.
गाने में अंजलि राघव ने भी अपने अलग-अलग लुक्स से दर्शकों का ध्यान खींचा. कहीं वह पारंपरिक साड़ी में दिखीं तो कहीं सूट में. एक सीन में अंजलि मिनी स्कर्ट में बेहद बोल्ड दिखाई दीं. वहीं पवन सिंह भी अपने लुक को लेकर कोई समझौता नहीं करते. उनका स्टाइलिश हेयरकट, ब्रांडेड जैकेट और कूल सनग्लासेस उनके लुक्स को चार चांद लगाते दिखा.
गाना रिलीज होते ही social media प्लेटफॉर्म्स पर फैंस के रिएक्शन आने लगे और कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई. किसी ने लिखा, “पवन भइया तो हर बार दिल जीत लेते हैं,” तो कोई बोला, “भोजपुरी में अगर कोई असली हीरो है तो वो पवन सिंह हैं!”
कई social media यूजर्स ने अंजलि राघव की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ग्लैमरस लुक इस गाने को और भी खास बना देता है. वहीं एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भइया को तो पहली नजर में ही प्यार हो गया, हमको तो अभी तक कोई घास भी नहीं डालता!”
–
पीके/वीसी
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`