कोलंबो, 21 अक्टूबर . साउथ अफ्रीका और Pakistan के बीच महिला विश्व कप 2025 का 22वां मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें Pakistanी टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी.
Pakistan ने अब तक कुल पांच मुकाबलों में तीन हार का सामना किया है, जबकि दो मुकाबले बारिश के चलते बेनतीजा रहे. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला तैयारियों को परखने के लिहाज से अहम होगा.
इस मुकाबले में Pakistan को सिदरा अमीन और मुनीबा अली से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि नाशरा संधू और फातिमा सना अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं.
वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी में लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रित्स से उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और नादिन डी क्लार्क अपना जलवा दिखा सकती हैं.
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए यहां नमी वाली विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं.
कोलंबो में Tuesday को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मुकाबले के बीच बारिश की आशंका है.
Pakistan और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि Pakistanी टीम सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी. एक मुकाबला टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है.
साउथ अफ्रीका और Pakistan के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
Pakistan की टीम: मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, एयमन फातिमा, शवल जुल्फिकार.
साउथ अफ्रीका की महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता, अयाबांगा खाका.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
तू डाल-डाल, मैं पात-पात... भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों की नई चाल, इस ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल
Indian Economy: दोस्त देश भी क्यों नहीं चाहते भारत को जगह देना? टॉप इकोनॉमिस्ट ने खोल दिया पर्दे के पीछे का राज
बिहार चुनाव: AIMIM ने दो गैर-मुस्लिम उम्मीदवार क्यों उतारे? ओवैसी की बदली रणनीति के मायने समझिए
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी