Mumbai , 5 अगस्त . अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, इन दिनों ‘बॉम्बे वाइब्स’ और ‘फाइन वाइन’ का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री ने Tuesday को सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त के साथ तस्वीर पोस्ट की.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्त के तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें नजर आ रहा है कि वह साउथ Mumbai के मशहूर कैफे ‘कैफे मोंडेगार’ में आनंद लेती नजर आ रही हैं. यह कैफे कोलाबा कॉजवे पर स्थित आइकॉनिक ‘रीगल सिनेमा’ के पास है. अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मैं अपनी दिल्ली वाली दोस्त आस्था को Mumbai की सैर पर लेकर गई, और कैफे मोंडेगार को इस लिस्ट में शामिल करना ही था. यह कैफे 1932 में बना था और आज भी इसे यज्देगार्डी (पारसी परिवार) चला रहा है. इतने सालों बाद भी यह जगह अपनी पुरानी खूबसूरती और खासियत को बनाए रखे है. यहां पर आज भी पुराना जुकबॉक्स बजता है, और मशहूर कलाकार मारियो मिरांडा की पेंटिंग्स (जो उन्होंने खुद बनाई थीं) अब भी इस कैफे की रौनक हैं. इन पेंटिंग्स को उनके जे.जे. आर्ट कॉलेज के छात्रों ने रंगों से जीवंत किया था.
कोलाबा कॉजवे Mumbai के साउथ इलाके की एक बहुत ही व्यस्त और मशहूर मार्केट वाली सड़क है. शुरुआत में यह सड़क एक कॉजवे यानी जमीन का पुल थी, जो कोलाबा और ओल्ड वुमन आईलैंड को जोड़कर रखती थी. ये दोनों Mumbai के पुराने सात द्वीपों (आइलैंड्स) में से हैं. बाकी पांच द्वीपों के नाम है- बॉम्बे द्वीप, मझगांव, परेल, वर्ली, माहिम.
कोलाबा कॉजवे, व्यापारिक क्षेत्र के पास और साउथ Mumbai के पॉश एरिया कफ परेड के पूर्व (ईस्ट) में स्थित है. इसके पास Mumbai की कई मशहूर जगह हैं. जिनमें गेटवे ऑफ इंडिया, ताज महल पैलेस और टावर होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन की इमारत है, इसके अलावा इसके पास मशहूर लियोपोल्ड कैफे भी यहीं पर है, जो 26/11 के आतंकी हमले के दौरान निशाने पर था.
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘मर्डर मुबारक’, ‘जुगजुग जियो’, ‘गुड न्यूज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्हें फिल्म ‘तारे जमान पर’ से खासी प्रसिद्धि मिली थी.
–
एनएस/जीकेटी
The post टिस्का चोपड़ा ने दोस्त आस्था को घुमाया मुंबई का आइकॉनिक ‘कैफे मोंडेगार’ appeared first on indias news.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : समझें आलमनगर विधानसभा सीट का समीकरण, 2025 में क्या होगा जनता का रुख
25 अगस्त को भारत-अमेरिका वार्ता का छठा दौर महत्वपूर्ण : मॉर्गन स्टेनली
Guruvar Upay: गुरुवार को नहाने के पानी में मिलाएं ये दो चीजें, विवाह संबंधी समस्याएं तुरंत होंगी दूर
दिल्ली: बाढ़ के खतरे के बीच यमुना ने पार किया चेतावनी स्तर, प्रशासन सतर्क
भारत में डेटा ब्रीच की लागत 22 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची : रिपोर्ट